बहराइच: भारत बंद को लेकर जगह जगह पुलिस का पहरा, चौक चौराहे पर तैनात रहे जवान

अमृत विचार, बहराइच। अग्निपथ को लेकर सोमवार को भारत बंद युवाओं की ओर से किया गया है। भारत बंद को लेकर गोंडा, लखीमपुर, श्रावस्ती, सीतापुर और बाराबंकी सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। हालांकि जिले में शांति माहौल बना हुआ है। केंद्र सरकार ने सेना भर्ती के लिए अत्निपथ नियम लागू किया है।जिसके तहत …
अमृत विचार, बहराइच। अग्निपथ को लेकर सोमवार को भारत बंद युवाओं की ओर से किया गया है। भारत बंद को लेकर गोंडा, लखीमपुर, श्रावस्ती, सीतापुर और बाराबंकी सीमा पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। हालांकि जिले में शांति माहौल बना हुआ है।
केंद्र सरकार ने सेना भर्ती के लिए अत्निपथ नियम लागू किया है।जिसके तहत अब भर्ती होने वाले युवाओं को चार साल तक नौकरी के बाद उनके परफार्मेंस के आधार पर वरीयता दी जाएगी। इसको लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। सोमवार को देश के विभिन्न राज्यों के युवाओं ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसको देखते हुए जिले में कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।
चौक चौराहों के साथ जनपद से लगने वाले दूसरे जनपद की सीमा पर पुलिस और पीएससी के जवान तैनात रहे। आवागमन करने वाले लोगों का शक के आधार पर तलाशी भी ली गई। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि जगह जगह पुलिस की टुकड़ी मौजूद है। जिले में सब शांति रहा। भारत बंद का जिले में कोई असर नहीं दिखा।