हरदोई: नवविवाहिता की मौत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

हरदोई: नवविवाहिता की मौत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

अमृत विचार, हरदोई। मायके में संदिग्ध हालात में एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बन्ध में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुए बेहटा गोकुल थाने में शिकायत दी। जिसके बाद …

अमृत विचार, हरदोई। मायके में संदिग्ध हालात में एक नवविवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बन्ध में मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीडन का आरोप लगाते हुए बेहटा गोकुल थाने में शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता के पति समेत चार लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

हरदोई जनपद के बेहटा गोकुल थानाक्षेत्र के हूंसेपुर करमाया गांव निवासी कमरुद‌्दीन के मुताबिक ड़ेढ महीने पहले उसकी बेटी रेशमा का निकाह गांव के ही शाहिद से हुआ था। मृतका के भाई शमसुद्दीन ने बताया कि निकाह के वक्त ससुराल पक्ष को काफी दहेज दिया गया था। इसके बावजूद अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित किया जाता था।

आरोप है कि ससुराल वाले सोने की चेन, बाइक और दो लाख रुपये की मांग को लेकर रेशमा से मारपीट करते थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि गुरूवार को शाहिद रेशमा से मारपीर कर मायके छोड़ गया था। इस बात से परेशान होकर रमेशा ने चुनरी से फंदा लगाकर जान दे दी।

शुक्रवार सुबह परिजनों की नजर कमरे में गई तब उन्होने रमेशा को फंदे से लटकता देखा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रुम पर सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बन्ध में बेहटा गोकुल थाना प्रभारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मृतका के भाई शमसुद‌्दीन की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़े-बरेली: दहेज हत्या के दो आरोपी घूम रहे खुलेआम, एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर की विवेचक बदलने की मांग

ताजा समाचार

Kanpur में अधिवक्ता की हत्या के मुख्य आरोपी धीरज और उसकी पत्नी गिरफ्तार; बैसाखी से पीट-पीटकर ली थी जान... 
Punjab Budget 2025: '10 लाख तक मिलेगा कैशलेस इलाज', हरपाल चीमा ने किया बड़ा ऐलान
आनंदमूर्ति गुरु मां लक्ष्य निर्धारण, तनाव मुक्त रहने की देंगी टिप्स; कानपुर के मोतीझील लॉन में होगी अमृत वर्षा 
Bareilly: बरेलवी मौलाना को भाया सौगात-ए-मोदी...बोले-नफरत फैलाने वालों को प्रधानमंत्री का जवाब
BCCI की WPL टीमों की संख्या बढ़ाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, अरुण धूमल बोले-हमारा ध्यान टूर्नामेंट को मजबूत करने पर  
Cash Scandal: जस्टिस यशवंत वर्मा के मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, FIR दर्ज करने की मांग