बरेली: दहेज हत्या के दो आरोपी घूम रहे खुलेआम, एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर की विवेचक बदलने की मांग

बरेली: दहेज हत्या के दो आरोपी घूम रहे खुलेआम, एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर की विवेचक बदलने की मांग

अमूत विचार, बरेली। दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर दी गई। हत्या में पुलिस ने महिला के पति को जेल भेज दिया लेकिन दो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतका के पिता ने एसएसपी से शिकायत कर मुकदमे के विवेचक को बदलवाने की मांग की है। थाना फरीदपुर के …

अमूत विचार, बरेली। दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर दी गई। हत्या में पुलिस ने महिला के पति को जेल भेज दिया लेकिन दो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मृतका के पिता ने एसएसपी से शिकायत कर मुकदमे के विवेचक को बदलवाने की मांग की है। थाना फरीदपुर के गांव रुरिया निवासी रामप्रकाश ने डेढ़ साल पहले अपनी बेटी पूजा का विवाह महेश पाल पुत्र महावीर निवासी थाना आंवला क्षेत्र के गांव देहाजब्ती नगरिया से की थी।

रामप्रकाश का आरोप है महेश पाल ने अपने परिवार के साथ मिलकर पूजा की गला दबा कर हत्या कर दी। रामप्रकाश ने पूजा के पति महेश पाल व उसके दो परिजनों के खिलाफ थाना आंवला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हत्या के आरोप में महेश पाल को जेल भेज दिया, लेकिन मुकदमे में नामजद दो आरोपियों को अभी तक जेल नहीं भेजा।

आरोप है कि पुलिस ने मोटी रकम लेकर दोनों आरोपियों का मुकदमे से नाम हटा दिया है। वह जब भी थाने में आराेपियों की गिरफ्तारी करने की मांग लेकर जाता तो उसे वहां से भगा दिया जाता। बुधवार को रामप्रकाश ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण को शिकायती पत्र देते हुए विवेचना कर रहे पुलिस अधिकारी को बदलवाने की मांग की है ताकि उसकी मृतका बेटी काे न्याय मिल सके।

ये भी पढ़ें- बरेली: 17 जून को मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन के ऐलान के बाद हाई अलर्ट पर पुलिस, आईजी ने डिजिटल वालंटियर के साथ की मीटिंग