पबजी हत्याकांड में बेटे ने उगले राज, सवालों के कटघरे में खड़ी है पुलिस की थ्योरी…. जानिए क्या है पूरा मामला

पबजी हत्याकांड में बेटे ने उगले राज, सवालों के कटघरे में खड़ी है पुलिस की थ्योरी…. जानिए क्या है पूरा मामला

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के पबजी हत्याकांड में एक चौंका देने की बात सामने आई है। इस हत्याकांड की वजह पबजी गेम नहीं बल्कि कुछ और ही है। जिसकी स्क्रिप्ट लखनऊ पुलिस ने लिखी है। पुलिस ने अपनी स्क्रिप्ट में एक तीसरे शख्स को छिपाए रखा। असल में हत्यारोपी बेटे ने कबूल किया है …

अमृत विचार, लखनऊ । राजधानी के पबजी हत्याकांड में एक चौंका देने की बात सामने आई है। इस हत्याकांड की वजह पबजी गेम नहीं बल्कि कुछ और ही है। जिसकी स्क्रिप्ट लखनऊ पुलिस ने लिखी है। पुलिस ने अपनी स्क्रिप्ट में एक तीसरे शख्स को छिपाए रखा। असल में हत्यारोपी बेटे ने कबूल किया है कि वह एक बड़े बिल्डर के घर में आने-जाने से परेशान था। इस बात को हत्यारोपी ने अपने फौजी पिता को मां की बिल्डर से दोस्ती के बारे में बताया भी था।

उस वक्त पिता ने कहा अगर मैं वहां होता तो बिल्डर और तुम्हारी मां, दोनों को गोली से उड़ा देता। अब जो तुम्हें समझ में आए वो करो। पिता की ओर दिए गए इशारे पर बेटे ने मां को मौत की नींद सुलाने का तानाबाना बुन लिया। इस दौरान बिल्डर का आना-जाना घर में बना रहा। बीते चार जून की रात बेटे अपनी मां की गोली मार कर हत्या कर दी। साधना की हत्या के बाद बिल्डर पर आंच न आए। इसके लिए पुलिस ने पबजी गेम की स्क्रिप्ट बना ली। फिलहाल बाल सुधार गृह में हत्यारोपी से मुलाकात करने के बाद परिवार के एक सदस्य ने यह बात स्पष्ट की है।

कॉल रिकॉर्डिंग में छिपा था सच

एक साल पहले बेटे जेहन में यह बात खटकने लगी थी। जब वह मामा के घर बनारस से लखनऊ लौटा था। उस वक्त बेटे ने मां के मोबाइल में कुछ कॉल रिकॉर्डिंग सुनीं। इस रिकॉर्डिंग में साधना किसी शख्स ने बात कर रही थी। तभी बेटे को इस बात अंदाजा हो गया था कि पिता नवीन की बाहर पोस्टिंग होने की वजह से मां की नजदीकियां दूसरे शख्स से बढ़ने लगी हैं।

उसके लिए यह बर्दाश्त कर पाना बेहद मुश्किल हो गया था। जिसके बाद उसने आसनसोल में तैनात फौजी पिता को कॉल कर सारी बातें बताई। यही नहीं सबूत के तौर पर बेटे ने पिता को एक रिकॉर्डिंग भी भेजी थी। इसके बाद से दंपती रिश्ते में एक शक की दीवार खड़ी हो गई और उनके बीच रोजाना झगड़ा होने लगा। नवीन के हर सवालों का जवाब साधाना नहीं दे पा रही थी।

बिल्डर को डिनर पर बुलाया

निजी जिंदगी में बेटे की दखल से फौजी पति से बढ़ रही दूरियों को साधना बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी। जिस वजह से वह बेटे को घर में नौकर की तरह रखने लगी। झाडू, पोंछा लेकर कपड़े साफ करने तक सारे काम की जिम्मेदारी बेटे कंधे पर ड़ाल दी। बेटा यह सब कुछ इसलिए झेलता रहा क्योंकि उसके पिता नवीन की तैनाती कोसों दूर थी। मां की हरकतें बेटे के दिल में नफरत की तरह उबरती चली गई।

वह अपने पिता को कॉल कर पल-पल की रिपोर्ट देने लगा। पति की बेवफाई पर नवीन ने कुछ महीने पहले बेटे और बेटी को एक रिश्तेदार के घर भेज दिया। साधना इस बात से बेखबर थी कि उसके पति के जेहन में कुछ हरकत चल रही है। बच्चों के जाने के बाद साधना ने बिल्डर को कॉल कर घर पर बुलाया। रात में बिल्डर साधना के घर पर रुका लेकिन साधना को नहीं पता था कि उस पर बेटे और पति दोनों की नजरें हैं। इस वाकये के बाद से साधना और नवीन का रिश्ता टूटने लगा और बेटे के दिल में मां के लिए नफरत भड़कने लगी।

बेटे के जन्मदिन से रची गई हत्या की साजिश

बिल्डर और साधना के बीच नजदीकियों को लेकर बाप-बेटे में साजिश पनपने लगी। अक्टूबर में बेटे के जन्मदिन पर बिल्डर एक बड़ा गिफ्ट लेकर साधना के घर पहुंचा। ये वो मौका था जब नवीन और उसके बेटे का शक यकीन में तब्दील हो गया। उस रात नवीन और साधना के बीच कॉल पर झगड़ा हुआ। इस घटनाक्रम के बाद बाप और बेटे दिमाग में साजिश साकार होती दिखाने लगी। जिसके तहत साधना की हत्या की गई।

पिता ने बेटे को पिस्टल चलाना सिखाया था

बाल सुधार गृह में हत्यारोपी से मिलने पहुंचे रिश्तेदार ने उससे पूछा कि ‘तुमने पिस्टल चलाना कैसे सीखा?’ तब हत्यारोपी ने बताया कि कुछ साल पहले उसके पिता की तैनाती राजस्थान में थी। तब सब वहीं रहते थे। आर्मी क्ववार्टर के पास फायरिंग रेंत था। जहां रोजाना रिहर्सल होता था। उस वक्त मैं फौजियों को गोली चलाते देखता था। तब उसके पिता ने उसे पिस्टल चलाना सिखाया था।

टिकट न मिलने पर नहीं आ सका फौजी

हत्यारोपी ने बताया कि बीते 03 जून को मां ने उसे बेहरमी से पीटा था। उस वक्त उसने पिता को कॉल कर सारी सच्चाई बताई लेकिन पिता ने कुछ नहीं करने के लिए कहा। हत्यारोपी ने बताया कि 4 जून की शाम तक वह अपने पिता का इंतजार करता रहा। शाम को पिता ने कॉल पर बताया कि ट्रेन का टिकट ही नहीं मिल सका है। फिर उसी रात बेटे ने मां साधना के सिर में गोली मार दी।’

यह भी पढ़ें-मनोरोग विशेषज्ञ ने गेमिंग डिसऑर्डर को बताया गंभीर समस्या, कहा- मोबाइल बच्चों में बढ़ा रहा सोशल फोबिया

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे