बाराबंकी: नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन किए गए नजरबंद, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला शेर वायरल

बाराबंकी: नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन किए गए नजरबंद, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला शेर वायरल

अमृत विचार, बाराबंकी। जिले के एक भाजपा नेता का धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला शेर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। जिसको लेकर पुलिस ने उन्हें “प्रीवेंटिव अरेस्ट”(नजरबंद) कर लिया है। जुमे की नमाज के दृष्टिगत सतर्कता बरत रही पुलिस ने एहतियात के तौर पर यह कार्रवाई की। प्रदेश भर में जुम्मे की नमाज …

अमृत विचार, बाराबंकी। जिले के एक भाजपा नेता का धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला शेर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। जिसको लेकर पुलिस ने उन्हें “प्रीवेंटिव अरेस्ट”(नजरबंद) कर लिया है। जुमे की नमाज के दृष्टिगत सतर्कता बरत रही पुलिस ने एहतियात के तौर पर यह कार्रवाई की।

प्रदेश भर में जुम्मे की नमाज को लेकर माहौल गर्म है। जिसको लेकर प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है। लेकिन फिर भी बयानबाजियों का दौर जारी है। इन दिनों जिले के कद्दावर भाजपा नेता नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला शहर सोशल मीडिया पर वायरल है।

पुलिस के मामला संज्ञान आते ही उसने तत्काल रंजीत बहादुर श्रीवास्तव को प्रीवेंटिव अरेस्ट किया है। जिससे किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था न फैल सके और शांति व्यवस्था बरकरार रहे। भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने पुलिस की इस कार्रवाई पर कहा कि जब दूसरे पक्ष से हेट स्पीच आएगी तो वह अपनी प्रतिक्रिया देंगे। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि उन लोगों पर भी कार्रवाई करें।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया कि रंजीत बहादुर श्रीवास्तव का एक धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला शेर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। किसी भी तरह से माहौल न खराब हो इसलिए उन्हें प्रीवेंटिव अरेस्ट किया गया है। आज उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत के आए फैसले के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें-बाराबंकी: कोतवाली लाकर पूछताछ किए जाने से खफा हुए नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन, सोमवार को करेंगे तहसील का घेराव