जुमे की हिंसा के विरोध में कानपुर में सड़कों पर उतरे बजरंग दल के कार्यकर्ता, ‘पत्थरबाजों होश में आओ’ के लगाये नारे

कानपुर। यूपी में कानपुर में हुए शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर विरोध में गुरुवार को बजरंग दल सड़कों पर उतर आया है। बतादें कि कानपुर में गुरुदेव चौराहा, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंसा का विरोध करते हुए सड़कों पर नारेबाजी …
कानपुर। यूपी में कानपुर में हुए शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर विरोध में गुरुवार को बजरंग दल सड़कों पर उतर आया है। बतादें कि कानपुर में गुरुदेव चौराहा, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंसा का विरोध करते हुए सड़कों पर नारेबाजी कर रहे हैं। बजरंग दल सड़को पर ‘पत्थरबाजों होश में आओ’ के नारे लगा रहे हैं। चौराहों पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जा रहा हैं।
प्रदर्शन में ये नारे लगा रहें
- मठ मंदिर के सम्मान में, बजरंग दल मैदान में।
- जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे।
- भारत माता के सम्मान में, बजरंग दल मैदान में।
- पत्थरबाजों होश में आओ, पाकिस्तान मुर्दाबाद।
- देश के गद्दारों को, फांसी दो.
आपको बतादें कि जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की अपील पर बजरंग दल साथ मिलकर विरोध जता रहा। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंप रहे। मामले को लेकर कल्याणपुर एसीपी दिनेश शुक्ला को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बजरंग दल के नेता प्रकाश शर्मा ने दिया। जिसके बाद पहले संगठन ने कहा था कि मुस्लिम कट्टरता का पुतला फूंका जाएगा, लेकिन उसे निरस्त कर दिया।
जुमे के पहले बजरंग दल हुआ सक्रिय
पिछले जुमे हुए हिंसा के बाद से प्रशासन काभी सख्त हो गया हैं। जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार जुमे के एक दिन पहले बजरंग दल सड़क पर उतरा है। इसे लेकर शासन-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट पर है। जुमें हुई हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की मंगलवार को दिल्ली में बैठक हुई। बुधवार को रणनीति बनाकर गुरुवार का दिन विरोध-प्रदर्शन के लिए फाइनल किया गया था।
विहिप का आरोप- हिंदुओं के घरों को जला रहे कट्टरपंथी
जुमे की हिंसा को लेकर विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल का कहना है कि देश में इस्लामिक जिहादी और कट्टरपंथियों की हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मस्जिदों से निकलने वाले जिहादी कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के घरों को जला रहे हैं। साथ ही जानलेवा हमले भी कर रहे हैं। इन हिंसक घटनाओं के विरोध में बजरंग दल धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपेगा।
पुलिस और PAC के जवान हुए तैनात
बतादें कि हिंसा के विरोध हुए प्रदर्शन को लेकर कानपुर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट है। बताया जा रहा हैं कि सबसे बड़ा प्रदर्शन गुरुदेव चौराहे पर हो रहा है। बतादें कि गुरुदेव, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहे पर सुरक्षा में 300 पुलिस और PAC के जवान लगाए गए हैं। साथ ही साथ चौराहों के आसपास ट्रैफिक बाधित है।
बतादें कि बजरंग दल ने पूरे देश को कुल 44 प्रांतों में बांटा है, इनमें लगभग एक हजार से ज्यादा जिले आते हैं। हम यूपी को छह प्रांतों में बांटा गया है। इसमें अवध, काशी, गोरक्ष और कानपुर प्रांत आते हैं। और पश्चिमी यूपी के दो प्रांत ब्रज और मेरठ में संगठन तैयार किया गया है। इन सभी प्रांतों में संगठन ने अपने 20 से 21 जिले बनाए हैं। कानपुर प्रांत में कुल 21 जिले हैं। कानपुर को आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से चार जिलों में बांटा गया है। इसमें पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जिले बनाए गए हैं। इन सभी जिलों में बजरंग दल के लोग विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
पढ़ें-प्रयागराज हिंसा में 85 उपद्रवियों की नई तस्वीर जारी, लगाए गए पोस्टर, तलाश में जुटी पुलिस