मुरादाबाद में लगी धारा 144, बिना इजाजत जुलूस, जलसा, शोभायात्रा निकालने पर होगी कार्रवाई

मुरादाबाद, अमृत विचार। पैगम्बर-ए-इस्लाम पर विवादस्पद टिप्पणी करने वाली नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को बगैर परमीशन प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस और प्रशासन ने फिर सख्ती शुरू कर दी है। डीएम ने आने वाले जुमे को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू करके बगैर इजाज़त धरना-प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी। डीएम शैलेन्द्र कुमार …
मुरादाबाद, अमृत विचार। पैगम्बर-ए-इस्लाम पर विवादस्पद टिप्पणी करने वाली नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी को बगैर परमीशन प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस और प्रशासन ने फिर सख्ती शुरू कर दी है। डीएम ने आने वाले जुमे को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू करके बगैर इजाज़त धरना-प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी।
डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देेश के साथ धरना-प्रदर्शन करने वालों से सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है। साथ ही सामाजिक लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है। आने वाले जुमे के दिन बेहतर माहौल में जुमे की नमाज़ हो सके इसके लिए लगातार थाना स्तर पर शांति समिति की मीटिंग कर लोगों से स्वाद स्थापित करने की कोशिश मुरादाबाद पुलिस प्रशासन की तरफ से की जा रही है।
दरअसल बीते जुमे को जामा मस्जिद इलाके में नमाज के बाद नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया गया था। माहौल बिगड़ने के बाद पुलिस ने 10 नामजद के साथ 80 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था जबकि 40 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने 15 जून से 03 जुलाई तक धारा 144 लागू कर दी है। उन्होंने कहा है कि पांच से अधिक लोग एक साथ एकत्रित नहीं होंगे, साथ ही बिना इजाज़त जुलूस, जलसा, शोभायात्रा आदि नहीं निकालेंगे। उन्होंने कहा है कि धारा 144 का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। उन्होंने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद : मिट्टी की ढांग में दबने से महिला की मौत, बच्चे घायल