ICC Test Rankings : टेस्ट रैंकिंग में पिछड़े रोहित शर्मा- विराट कोहली, जो रूट बने नंबर-1 बल्लेबाज

नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट को अपने शानदार परफॉर्मेंस का फायदा मिला है।जो रूट अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के …
नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। इग्लैंड टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट को अपने शानदार परफॉर्मेंस का फायदा मिला है।जो रूट अब टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज थे। लेकिन ,जो रूट ने इस सीरीज़ में उन्हें पछाड़ दिया, अब इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट के 897 प्वाइंट हो गए हैं, जबकि मार्नस लाबुशेन के 892 प्वाइंट हैं।
?@root66 | @MRFWorldwide | #ICCRankings pic.twitter.com/n4ixy9Ek37
— ICC (@ICC) June 15, 2022
स्टीव स्मिथ 845 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का जलवा भी कायम है और वह 815 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 798 प्वाइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर हैं।
टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट
- जो रूट
- मार्नस लाबुशेन
- स्टीव स्मिथ
- बाबर आजम
- केन विलियमसन
- डिमुथ करुणारत्ने
- उस्मान ख्वाजा
- रोहित शर्मा
- ट्रेविस हेड
- विराट कोहली
Joe Root is the new No.1 Test batter ?
The England stalwart scales the @MRFWorldwide ICC Men’s Test Batting Rankings summit ?
Details ⬇️
— ICC (@ICC) June 15, 2022
जो रूट पहली बार अगस्त 2015 (917 रेटिंग) में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बने थे, जबकि दिसंबर 2021 में जो रूट आखिरी बार इस पॉजिशन पर थे। जो रूट कुल 163 दिन के लिए नंबर-1 टेस्ट खिलाड़ी थे। अगर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को देखें तो टॉप-10 में सिर्फ दो ही भारतीय हैं। रोहित शर्मा 754 रेटिंग के साथ 8वें नंबर पर और विराट कोहली 742 रेटिंग्स के साथ 10वें नंबर पर हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में 2 मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 305 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : संजू सैमसन पर भड़के कपिल देव, कहा- ‘वह 1-2 मैच में रन बनाते हैं फिर फेल हो जाते हैं’