धारी: पतलिया में अवैध कब्जा, कुमाऊं आयुक्त पहुंचे

धारी: पतलिया में अवैध कब्जा, कुमाऊं आयुक्त पहुंचे

धारी/ नैनीताल। नैनीताल के धारी क्षेत्र में भूमाफियाओं ने पतलिया में अवैध कब्जा कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने निरीक्षण में देखा कि पतलिया में अवैध कब्जा, अवैध तारबाड़ किया गया है। जिसे हटाने के लिए पटवारी रवि को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही …

धारी/ नैनीताल। नैनीताल के धारी क्षेत्र में भूमाफियाओं ने पतलिया में अवैध कब्जा कर लिया। इसकी सूचना मिलते ही कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने निरीक्षण में देखा कि पतलिया में अवैध कब्जा, अवैध तारबाड़ किया गया है। जिसे हटाने के लिए पटवारी रवि को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही भू-माफिया द्वारा अवैध खनन किये जाने वाली भूमि पर चालान करने के निर्देश दिये हैं।

कुमाऊं आयुक्त ने निर्देश दिये हैं कि बेनाप अवैध कब्जे की भूमि का पता लगायें और उसका लाल कलर से डी-मार्क करके रिपोर्ट दें। आयुक्त ने अवैध पेड़ कटान के सम्बन्ध में डीएफओ आरसी कांडपाल, रेंजर हिमालय सिंह टोलिया व राजस्व विभाग को रिपोर्ट देने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि आज उन्होंने जहां निरीक्षण किया है उसके अलावा राजस्व भूमि पर अवैध निर्माण, अवैध पेड़ों की कटान, अवैध खनन की एक सप्ताह में सही रिपोर्ट दें। अगर रिपोर्ट में खामी मिली तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान एसडीएम धारी योगेश मेहरा, तहसीलदार तानिया रजवार, कानूनगो, ग्राम प्रधान पतलिया प्रताप सिंह आदि थे।