हल्द्वानी: पानी की हो रही बर्बादी, दुश्वारियां सह रही 5000 की आबादी

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ पानी को लेकर हाहाकार। शहर हो या फिर ग्रामीण इलाके, हर रोज कहीं न कहीं पेयजल को लेकर लोग दुश्वारियां सहते देखे जा सकते हैं। बावजूद इसके अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं। उनकी लापरवाही का एक नजारा कई दिनों से पनचक्की में भी देखा जा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ पानी को लेकर हाहाकार। शहर हो या फिर ग्रामीण इलाके, हर रोज कहीं न कहीं पेयजल को लेकर लोग दुश्वारियां सहते देखे जा सकते हैं। बावजूद इसके अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं।
उनकी लापरवाही का एक नजारा कई दिनों से पनचक्की में भी देखा जा रहा है। यहां पहले पानी की लाइन लीकेज थी। जानकारी दी गई, लेकिन विभाग ने कोई सुध नहीं ली। नतीजा यह हुआ कि लीकेज के बाद पानी की लाइन टूट गई और उससे पूरा पानी बहकर नहर में गिरने लगा। पानी की बर्बादी हो रही है और करीब पांच हजार की आबादी को पानी ढोने को विवश होना पड़ रहा है।
विभाग के अधिकारियों को इसकी भी जानकारी नहीं हुई। लोगों के घरों में पानी नहीं आया तो लोग परेशान हो उठे। सूचना दी गई तो विभागीय अधिकारियो ने खुद को बेखबर बता दिया। नतीजा यह है कि कई दिनों से यूं ही पानी की बर्बादी हो रही है और करीब पांच हजार से ज्यादा की आबादी दुश्वारियां सहने को विवश है। जेई धीरज सिंह का कहना कहना है कि टूटी लाइन का पता लगाने के बाद उसे ठीक कराया जाएगा।