बरेली: विधायक और पुलिस की शिकायत लेकर एडीजी से मिले सपाई

बरेली: विधायक और पुलिस की शिकायत लेकर एडीजी से मिले सपाई

अमृत विचार, बरेली। सपाइयों ने एडीजी राजकुमार से मिलकर एक विधायक और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि सत्ता के दबाव में उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। उन्हें धमकाया जाता है। साथ ही जबरन रुपये भी मांगे जा रहे है। एडीजी ने मामले की जांच …

अमृत विचार, बरेली। सपाइयों ने एडीजी राजकुमार से मिलकर एक विधायक और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि सत्ता के दबाव में उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। उन्हें धमकाया जाता है। साथ ही जबरन रुपये भी मांगे जा रहे है। एडीजी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

सोमवार को समाजवादी पार्टी का एक शिष्टमंडल जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप के नेतृत्व में एडीजी से मिला। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सपा के नेताओं पर सत्ता के दबाव में आकर झूठे मुकदमों में पुलिस द्वारा फंसाने धमकी दी जा रही है। उन्होंने एक विधायक के दबाव में इनायतपुर गांव के प्रधान प्रताप सिंह यादव को पुलिस द्वारा बिना किसी मुकदमे के जबरदस्ती गिरफ्तार करने की शिकायत की।

वहीं पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने नवाबगंज विधानसभा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नरोत्तम दास मुन्ना पर दर्ज मामले को फर्जी बताते हुए नाराजगी जताई और कहा कि जिस दिन की घटना दिखाई जा रही है उस समय मुन्ना मौके पर मौजूद नहीं थे। सपा नेता अनुराग सिंह नीटू ने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे को पूरी तरह से फर्जी बताया और कहा कि मुकदमा दर्ज कराने वाला व्यक्ति खुद उनके पैसे लेकर फरार है। जिसके उनके पास पर्याप्त साक्ष्य भी मौजूद हैं। शिष्ट मंडल में महानगर शमीम खां सुलतानी, महासचिव योगेश यादव, प्रमोद यादव, गजेंद्र कुर्मी, असलम खां, मुकेश यादव कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: एसआई परीक्षा में दस्तक एकेडमी के आठ विद्यार्थियों का चयन