जनकल्याणकारी योजनाओं का बिना भेदभाव के सभी को मिल रहा लाभ: स्वतंत्र देव

जनकल्याणकारी योजनाओं का बिना भेदभाव के सभी को मिल रहा लाभ: स्वतंत्र देव

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपनों को साकार करने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं, इसी का नतीजा है कि प्रदेश में जनता को केन्द्र उऔर राज्य योजनाओं का लाभ …

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सपनों को साकार करने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं, इसी का नतीजा है कि प्रदेश में जनता को केन्द्र उऔर राज्य योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को बिना भेदभाव के मिल रहा है जिससे विपक्ष हताश हो गया है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद जनता विपक्ष के बहकावे में आने वाली नहीं है। मंत्री जिले के प्रसादपुर में रविवार को सरकारी योजनाओं को निरीक्षण कर रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता, जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्रा और संचालन विनोद सिंह राजपूत ने किया। इस मौके पर सांसद विजय कुमार दुबे, राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव गौड़ और स्थानीय विधायक सुरेन्द्र कुशवाहा, असीम कुमार राय, मनीष जायसवाल, मोहन वर्मा, विवेकानंद पांडेय, विनय प्रकाश गौड़ सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया गोरखपुर का भ्रमण व निरीक्षण

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नदी में डूबे तीन बच्चों में एक बच्चे का मिला शव, अन्य दो बच्चों की तलाश में जुटी दो टीमें
औरैया की 'कातिल' दुल्हन : होली में रची खूनी खेल की साजिश, प्रेमी के साथ मिलकर बनाया पुख्ता प्लान
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में होमगार्ड के जवान को हथौड़ी से कुचलकर किसने उतारा मौत के घाट
Digital Arrest : 22 दिन तक महिला प्रोफेसर को डरा-धमका ऐंठे 78.50 लाख, सीबीआई अधिकारी बनकर फंसाया, मनी लांड्रिंग का मढ़ा आरोप
लखीमपुर खीरी : योगी सरकार ने पूरे किए आठ साल, प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड
Moradabad News : मुरादाबाद की मंगल बाज़ार पर क्यों मच गया बखेड़ा ! | Amritvichar