अलीगढ़: जिले में भाई की मौत पर रोते हुए बहन के निकले प्राण, परिजनों में फैली सनसनी

अलीगढ़: जिले में भाई की मौत पर रोते हुए बहन के निकले प्राण, परिजनों में फैली सनसनी

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में भाई की मौत की पर बहन ने भी त्यागा प्राण इस खबर ने जिले में सनसनी फैला दी हैं। जिले में भाई के खबर सुनते ही बहन मायके पहुंची जिसके बाद बहन की हो गई मौत। बतादें कि सूचना मिलते ही हाथरस के सासनी निवासी बहन पुष्पा(65) अलीगढ़ के छर्रा …

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में भाई की मौत की पर बहन ने भी त्यागा प्राण इस खबर ने जिले में सनसनी फैला दी हैं। जिले में भाई के खबर सुनते ही बहन मायके पहुंची जिसके बाद बहन की हो गई मौत। बतादें कि सूचना मिलते ही हाथरस के सासनी निवासी बहन पुष्पा(65) अलीगढ़ के छर्रा कस्बा पहुंची थीं।

वह अपने भाई के शव पर विलाप करने लगीं। बताते हैं विलाप करते करते वे अचानक बेहोश हो गईं। परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। भाई- बहन की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। भाई- बहन के बीच का प्रेम क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।

छत से गिरकर हुई भाई की मौत

बतादें कि यूपी के अलीगढ़ जिले के छर्रा कस्बे के लोधीनगर मोहल्ले का एक मामला सामने आया है। जहां ओमप्रकाश (82) अपने घर की छत पर सो रहे थे। शनिवार सुबह जब वे जाग कर शौच के लिए जा रहे थे, अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और छत से गिर गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें गंभीर घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाई के वियोग में बहन की मौत

बहन को जब भाई की मौत की सूचना मिली तब वह हाथरस के सासनी निवासी बहन पुष्पा(65) छर्रा कस्बा पहुंची थीं। बहन अपने भाई के शव पर विलाप करने लगीं। अचानक बेहोश हो गईं। बेहोश हालत में परिजन उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। भाई के वियोग में बहन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक भाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं बहन के शव को ससुराल पक्ष के लोग सासनी लेकर चले गए।

पढ़ें-मुरादाबाद : डंपर ने बाइक सवार दो भाइयों को रौंदा, छोटे भाई की मौके पर मौत