बरेली: किसानों की आय दोगुनी करने को सिगमा कार्यक्रम लॉन्च

बरेली: किसानों की आय दोगुनी करने को सिगमा कार्यक्रम लॉन्च

बरेली, अमृत विचार। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए नोएडा की कृषि तकनीक कंपनी लीड्स कनेक्ट ने अपने सिगमा कार्यक्रम की लॉन्चिंग फतेहगंज पश्चिमी के ट्यूलिया गांव से की। लीड्स का यह पायलट प्रोजेक्ट माना जा रहा है जिसकी शुरुआत बरेली से हुई है। कार्यक्रम में किसानों को टिकाऊ खेती के तरीके अपनाने व तकनीक के …

बरेली, अमृत विचार। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए नोएडा की कृषि तकनीक कंपनी लीड्स कनेक्ट ने अपने सिगमा कार्यक्रम की लॉन्चिंग फतेहगंज पश्चिमी के ट्यूलिया गांव से की। लीड्स का यह पायलट प्रोजेक्ट माना जा रहा है जिसकी शुरुआत बरेली से हुई है। कार्यक्रम में किसानों को टिकाऊ खेती के तरीके अपनाने व तकनीक के बारे में सलाह दी गई। ड्रोन व उर्वरकों के छिड़काव का प्रदर्शन कर किसानों को जागरूक किया गया।

बीएल एग्रो सभागार में प्रोजेक्ट को विस्तार से समझाने के लिए एक बैठक की गई जिसमें आसपास के क्षेत्रों से किसानों को बुलाया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के निदेशक घनश्याम खंडेलवाल ने कहा कि कई देशों में आधुनिक तकनीक के जरिए किसान अपनी पैदावार दोगुनी से ज्यादा कर रहे हैं। हमारी कंपनी ऐसे किसानों को चिन्हित करेगी और पायलट प्रोजेक्ट के तहत उन्हें मिट्टी का सैंपल लेकर यह बताएगी कि उनके लिए कौन सी फसल ज्यादा लाभकारी होगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक नवनीत रवीकर ने कहा कि हम अपने प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं। कार्यक्रम में रिचा खंडेलवाल,एएन सिंह, योगेश कुमार सिंह, सैयद इरशाद हैदर, पुनीत पांडे,दीपक श्रीवास्तव, डॉ आलोक मुखर्जी, नितेश अवस्थी व अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: कारगिल चौक पर भी शुरू हुए ई-चालान

 

 

ताजा समाचार

बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी
शर्मानाक: दहेज में नहीं मिली कार तो इच्छा के विरुद्ध पति ने बनाया अप्राकृतिक संबंध, पेट पर लात मारकर की भ्रूण हत्या, केस दर्ज
22 मार्च से हो रहा IPL 2025 का आगाज, नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर...बारिश न कर दे KKR vs RCB मैच का मजा किरकिरा?
आप हो रहे गंजेपन का शिकार? कुछ सरल उपायों से करें अपना इलाज, लेकिन डॉक्टर से लेना न भूले सलाह 
कानपुर में साइबर थाने की जमीन पर कब्जा, चार पर FIR; राजस्व विभाग ने की आवंटित...