बरेली: बीएएमएस की परीक्षा में पकड़े छह नकलची

अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की बीएएमएस की परीक्षा में बुधवार को बिजनौर के वर्धमान कॉलेज में छापा मारकर छह छात्रों को नकल के साथ पकड़ा गया है। इनमें एक छात्रा भी है। सभी का सचल दल ने यूएफएम भरा है। अब तक 20 से अधिक छात्रों को बीएएमएस की परीक्षा में …
अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की बीएएमएस की परीक्षा में बुधवार को बिजनौर के वर्धमान कॉलेज में छापा मारकर छह छात्रों को नकल के साथ पकड़ा गया है। इनमें एक छात्रा भी है। सभी का सचल दल ने यूएफएम भरा है। अब तक 20 से अधिक छात्रों को बीएएमएस की परीक्षा में नकल करते पकड़ा जा चुका है।
मुरादाबाद मंडल के सचल दल ने बुधवार को वर्धमान कॉलेज में छापा मारा। यहां पर विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक साइंसेज एंड हॉस्पिटल बिजनौर का केंद्र था। जब सचल दल ने निरीक्षण किया तो पांच छात्रों और एक छात्रा को नकल के साथ पकड़ लिया गया। कोई पर्ची पर लिखकर नकल लाया था तो किसी ने उत्तर पुस्तिका के पीछे नकल लिख रखी थी। इसके अतिरिक्त सचल दल के सदस्यों द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए। सचल दल ने डा. रामबाबू सिंह, डा. मीनाक्षी द्विवेदी, डा. रश्मि रंजन आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने 10 जून को होने वाला विरोध प्रदर्शन किया स्थगित, बताई ये वजह