मेरठ : चढ़ते पारे ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, फलों व सब्जियों के कारोबार में आयी गिरावट

मेरठ । गर्मी से मेरठ वासियों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। पारा सामान्य से चार डिग्री ज्यादा बताया जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ को 9 जून से सक्रिय होना था ,लेकिन कमजोर विक्षोभ के कारण मौसम में ठंडक होने की कोई संभावना नहीं देखी जा रही है। बढ़ती गर्मी का असर मेरठ …
मेरठ । गर्मी से मेरठ वासियों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। पारा सामान्य से चार डिग्री ज्यादा बताया जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ को 9 जून से सक्रिय होना था ,लेकिन कमजोर विक्षोभ के कारण मौसम में ठंडक होने की कोई संभावना नहीं देखी जा रही है। बढ़ती गर्मी का असर मेरठ के कारोबारियों के कारोबार पर भी पड़ता हुआ देखा जा रहा है।
दरअसल, बीते सात दिनों में मेरठ शहर का पारा 40 से नीचे नहीं आया है। मौजूदा समय में पारा 42 के पार ही जाता रहा है। वहीं हवा में गरमाहट देखी जा रही है। मंगलवार को यहां का तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था,गर्मी का हाल बुधवार को भी बना रहा।
गर्मी के कारण आम लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं,जिसके चलते लोगों से गुलजार रहने वाले बाजार खाली पड़े हैं। वहीं तेज धूप व गर्मी के कारण सब्जी व फल कम समय में खराब होने लग रहे हैँ। जिसके कारण इस व्यवसाय से जुड़े लोग कम मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं। जिसका नुकसान सीधे तौर पर किसानों को हो रहा है, उनके माल की बिक्री नहीं हो पा रही है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या: 42 डिग्री पहुंचा पारा, भीषण गर्मी ने ढाया कहर