बहराइच: सरकारी कॉलोनी को तोड़कर सरिया और शटर उठा ले गये दबंग, हल्का लेखपाल ने सात लोगों के खिलाफ दी तहरीर

बहराइच: सरकारी कॉलोनी को तोड़कर सरिया और शटर उठा ले गये दबंग, हल्का लेखपाल ने सात लोगों के खिलाफ दी तहरीर

बहराइच। जिले के फखरपुर बाजार में बने सरकारी कालोनी में तोड़फोड़ कर दबंग सरिया और शटर उठा ले गए। इसकी जानकारी होने पर लेखपाल ने पहुंचकर जांच की। सात लोगों के विरुद्ध तहरीर थाने में दी है। फखरपुर कस्बे मे बनी सरकारी कालोनियों पर भूमाफियों की निगाहें जमी हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की हीलाहवली के …

बहराइच। जिले के फखरपुर बाजार में बने सरकारी कालोनी में तोड़फोड़ कर दबंग सरिया और शटर उठा ले गए। इसकी जानकारी होने पर लेखपाल ने पहुंचकर जांच की। सात लोगों के विरुद्ध तहरीर थाने में दी है। फखरपुर कस्बे मे बनी सरकारी कालोनियों पर भूमाफियों की निगाहें जमी हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों की हीलाहवली के चलते दबंग दिनोंदिन अतिक्रमण कर रहे हैं। मंगलवार को तहसीलदार के हस्ताक्षेप के बाद कालोनियों पर कब्जा कर रहे दबंगो के खिलाफ हल्का लेखपाल ने तहरीर दिया है।

लेखपाल सुरेश सिंह ने पुलिस को दिये तहरीर मे बताया की फखरपुर बाजार मे गाटा संख्या 234 आबादी में दर्ज है। इसी गाटा संख्या में पंचायत भवन बना हुआ है पंचायत भवन के दक्षिण तरफ 40 वर्षो पूर्व सरकारी कॉलोनी बनाकर सरकार द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर दलित परिवारों को दी गई थीं दुकानों का निर्माण कराया गया था लेकिन किसी कारण वश कब्जा नहीं हुआ और दुकानें खाली पड़ी रही।

सोमवार को गांव के कुछ दबंग लोंगो ने आठ दुकान का छत व दिवार तोड कर उसमें से सभी सामग्री सरिया व सटर घर उठा ले गये।फखरपुर हिंयुवा प्रभारी सुभाष दीक्षित, रामजी मिश्रा, ने बताया कि प्रशासन की मिलीभगत से ही बाजार में अशोक लाट, झंडा पार्क पर भी दबंगों का कब्जा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की मिलीभगत से ही सरकारी कालोनियों पर कब्जा किया जा रहा है।

इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।तहसीलदार शिवप्रसाद यादव ने बताया थानाध्यक्ष को फोन से सूचित कर कब्जा रोकवा दिया गया है कार्यवाही की जायेगी।लेखपाल सुरेश सिंह ने बताया कालोनी पर कब्जा कर रहे सात लोंगों पर नामदर्ज तहरीर दिया है।थानाध्यक्ष बेदप्रकाश शर्मा ने बताया की लेखपाल ने तहरीर दिया है जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़ें:-मथुरा: श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद के प्रमुख वादी को मिली जान से मारने की धमकी, वृंदावन कोतवाली में दी तहरीर, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर