मुरादाबाद: हसनपुर उप डाकघर नए भवन में स्थानांतरित

मुरादाबाद: हसनपुर उप डाकघर नए भवन में स्थानांतरित

मुरादाबाद, अमृत विचार। हसनपुर उप डाकघर के नए भवन ग्रीन सिटी निकट सुखदेवी इंटर कॉलेज के खेल के मैदान के पास स्थित का उद्घाटन मंगलवार को प्रवर अधीक्षक डाकघर मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद वीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि उप डाकघर नये भवन में और सुविधाओं के साथ लोगों की सेवा में रहेगा। आमजन को …

मुरादाबाद, अमृत विचार। हसनपुर उप डाकघर के नए भवन ग्रीन सिटी निकट सुखदेवी इंटर कॉलेज के खेल के मैदान के पास स्थित का उद्घाटन मंगलवार को प्रवर अधीक्षक डाकघर मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद वीर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि उप डाकघर नये भवन में और सुविधाओं के साथ लोगों की सेवा में रहेगा। आमजन को बेहतर डाकसेवा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।

इस मौके पर उप डाकपाल संजय जायसवाल, निरीक्षक डाकघर अमरोहा उस्मान खां, कार्यालय के स्टेनो शिव अवतार सक्सेना, टीजी कार्यालय सहायक सचिन कुमार, डाक सहायक संजय कुमार, नीतीश कुमार, विक्की सिंह एवं हसनपुर उप डाकघर से संबंधित समस्त शाखा डाकपाल उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : दुकानें जल्द बंद कराने से नाराज व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, एसएसपी से लगाई गुहार