अमेरिका के अस्पताल में तीन चिकित्साकर्मियों पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

लॉस एंजिलिस। अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने एक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तीन लोगों पर चाकू से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) के अधिकारी ड्रेक मेडिसन के मुताबिक, हमलावर पहले सैन फर्नांडो वैली …
लॉस एंजिलिस। अमेरिका के सदर्न कैलिफोर्निया में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने एक अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तीन लोगों पर चाकू से हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग (एलएपीडी) के अधिकारी ड्रेक मेडिसन के मुताबिक, हमलावर पहले सैन फर्नांडो वैली स्थित ‘एनसिनो हॉस्पिटल मेडिकल सेंटर’पहुंचा।
उन्होंने बताया कि ‘‘हमलावर ने कम से कम दो या तीन चिकित्साकर्मियों पर चाकू से हमला किया’’ और फिर करीब एक घंटे तक अस्पताल के भीतर रहा। दमकल अधिकारियों के अनुसार, तीन पीड़ितों को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। मेडिसन ने कहा, ‘‘वह अस्पताल से भाग नहीं रहा है। ऐसा लगता है कि वह एक हिस्से में छिपा हुआ है’’ और अधिकारी ‘‘उससे बात करने की कोशिश कर रहे हैं।’’ इससे दो दिन पहले एक बंदूकधारी ने ओकलाहोमा के टुलसा स्थित एक अस्पताल में चार लोगों की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
उवाल्दे में स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना के वक्त पुलिस प्रमुख के पास ‘पुलिस रेडियो’ नहीं था : सांसद
अमेरिका में टेक्सास राज्य के उवाल्दे में एक प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना की जांच कर रही सरकारी एजेंसी ने पता लगाया है कि धीमी पुलिस कार्रवाई को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे पुलिस कमांडर के पास उस वक्त ‘पुलिस रेडियो’ नहीं था। टेक्सास के सांसद ने यह जानकारी दी। सांसद सेन रोलैंड गुतेइरेज ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) को टेलीफोन पर दिए साक्षात्कार में कहा कि टेक्सास के जन सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने उन्हें बताया कि 24 मई को जिस वक्त घटना हुई थी, उस वक्त स्कूल जिला पुलिस प्रमुख पेटे अरेडोन्डो के पास रेडियो नहीं था। यहां के रॉब एलिमेंट्री स्कूल में एक व्यक्ति ने 24 मई को गोलियां चलाई थीं, जिसमें 19 छात्र और दो शिक्षकों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हो गए थे।
प्राधिकारियों ने अभी तक यह नहीं बताया कि अरेडोन्डो घटनास्थल पर मौजूद अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ किस तरह से बातचीत कर रहे थे। स्कूल में गोलीबारी के बाद 12 से अधिक पुलिस अधिकारी उस कक्षा के बाहर थे, जहां हमलावर छिपा हुआ था। गौरतलब है कि ‘पुलिस रेडियो’ आपात स्थिति के दौरान संवाद और वास्तविक हालात के बारे में बातचीत करने का अहम साधन होता है और आपात नंबर पर आ रहे कॉल की सूचना मौके पर मौजूद अधिकारियों को इसी के जरिए दी जाती है।
ये भी पढ़ें : एंटोनियो गुटेरेस ने कहा- रूस-यूक्रेन युद्ध को तत्काल रोका जाए, पूरी दुनिया के लिए बेहतर होगा’