हल्द्वानी: इंसानी खून से लाल हो रही रामपुर रोड, हर माह एक मौत पक्की

सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। ऐसा कोई महीना नहीं गुजरा, जब रामपुर रोड इंसानी खून से लाल नहीं हुई। कई दफा तो इस सड़क पर महीने में चार से पांच हादसे और मौतें हुईं। इन हादसों की सबसे बड़ी वजह खुद ये सड़क है। हादसों में जहां कइयों ने अपनी जान गंवाई तो कई पूरी तरह …
सर्वेश तिवारी, हल्द्वानी, अमृत विचार। ऐसा कोई महीना नहीं गुजरा, जब रामपुर रोड इंसानी खून से लाल नहीं हुई। कई दफा तो इस सड़क पर महीने में चार से पांच हादसे और मौतें हुईं। इन हादसों की सबसे बड़ी वजह खुद ये सड़क है। हादसों में जहां कइयों ने अपनी जान गंवाई तो कई पूरी तरह दिव्यांग हो गए। हाल ही में एक बच्चा इसी सड़क किनारे रखे एचपीसीएल गैस पाइप के नीचे दब कर मर गया था।
बीते आठ माह में इस सड़क पर आठ से ज्यादा मौतें और एक दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो चुके हैं। दरअसल, रामपुर ही मानकों के तहत नहीं है। कहीं सड़क जमीन से एक फीट ऊपर है तो कहीं एक-एक फीट गहरे गड्ढे हैं। एक बार वाहन सड़क से नीचे उतरा तो हादसा तय है। हाईवे पर दोनों ओर तमाम कालोनियां है, लेकिन किसी भी कालोनी के रास्ते पर न तो ब्रेकर है और न ही कोई ऐसा चिह्न, जिसे देखकर वाहन चालक सावधान हो जाए। कमोवेश शहर से गुजर रहे हाईवे के चौराहों पर भी ब्रेकर नहीं हैं।
बेटी के सामने पिता को डंपर ने कुचला
हल्द्वानी। बीती चार जनवरी को मान सिंह परगाई पुत्र स्व मथुरा सिंह अपनी बेटी चेतना परगाई के साथ मोटर साइकिल से निकले थे। वह चांदनी चौक गरवाल से महिला डिग्री कालेज जा रहे थे। पंचायत घर तिराहे पर रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर आ रहे डंपर एचआर 51 जीए1333 के चालक देवेन्द्र सिंह पुत्र मलावा निवासी एरोड्रम रोड तिकोनिया ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में चेतना परगाई को गम्भीर चोट आई और मान सिंह परगाई की उपचार के दौरान सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई।
एस मोड़ पर फिर हुई एक मौत
हल्द्वानी। टांडा जंगल का एस मोड़ एक बार फिर किसी के मौत की वजह बन गया। हालांकि इसे हादसों के चलते ही चौड़ा किया गया था। बीती 13 जनवरी को गिरीश सिंह मेहता पुत्र स्व. जमन सिंह मेहता निवासी गौलापार अपनी बाइक से हल्द्वानी से आटो लाइन कम्पनी रूद्रपुर डियूटी करने जा रहे थे। एस मोड टाडा जंगल में रूद्रपुर कि ओर से आ रहे स्कूटी सवार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल गिरीश सिंह मेहता सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पति के सामने ट्रक ने रौंद दिया पत्नी को
हल्द्वानी। जीतपुर नेगी रामपुर रोड निवासी पूरन राम पुत्र हरी राम बीती 26 जनवरी को बाइक पर सवार अपनी पत्नी पदमादेवी के साथ अपने घर से किसी गोरापड़ाव रोड से रामपुर रोड की ओर जा रहे थे। दोनों हरीश नेगी के मकान के पास पहुंचे तो पीछे से ट्रक संख्या यूके 04 सीए 1770 बाइक में पीछे की ओर टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पदमादेवी ट्रक के नीचे आ गईं और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि पूरन राम को गम्भीर चोटें आईं। जिन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय भेजा गया।
लघुशंका करते वक्त रौंद गई कार
हल्द्वानी। डेरियो मुण्डाली मेरठ उत्तर प्रदेश निवासी बिटठू कुमार पुत्र रनवीर सिंह ने बताया कि इसी वर्ष एक फरवरी को वह अपने मालिक के काम से मेरठ से हल्द्वानी के लिए उनकी कार से आ रहा था। कार को चालक अजीत सिंह पुत्र सगवा सिह निवासी ग्राम गौहरा अलमगीरपुर हापुड़ चला रहा था। रामपुर रोड पचायंत घर के पास अजीत लघु शंका के लिए कार से उतरा। लघुशंका करते वक्त एक कार ने अजीत को टक्कर मार दी। अजीत इलाज के लिए हल्द्वानी के बाद मेरठ ले जाया गया, जहां उसक मौत हो गई।
हादसों पर सरसरी नजर
1. इसी वर्ष 17 मार्च को प्रेमपुर लोश्यानी निवासी अंकित कुमार (22) पुत्र स्व. लक्ष्मी प्रसाद को तीन तास के पास कार की टक्कर से मौत।
2. इसी वर्ष 9 मई को पंतकोटली रानीखेत निवासी मोहन सिंह मेहरा के पुत्र संदीप की देवलचौड़ चौराहा स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास इंटरसिटी बस की टक्कर से मौत।
3. बीती 28 जनवरी जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी विकास चंद्र बैरागी पंचायत घर के पास लघुशंका करते वक्त डंपर ने चपेट में लिया। जान बची, लेकिन विकास पूर्ण रूप से दिव्यांग हो गए।
4. बीती 13 जनवरी को 108 एंबुलेंस टीपीनगर में बिजली के पोल से टकराई। हादसे में एंबुलेंस सवार मरीज और तीमारदार समेत कई घायल हुए।
5. बीती 14 मार्च को सूफी भगवानपुर मोटाहल्दू अर्जुनपुर निवासी गोपाल जोशी को सड़क किनारे लघुशंका करते वक्त डंपर ने चपेट में लिया।
6. गन्ना सेंटर में बीती 10 मार्च को जग्गी बागर हल्दूचौड़ निवासी दीपक सिंह पुत्र जोधा सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी।
7. बीती 12 अप्रैल को जयदुर्गा कालोनी नवाबी रोड निवासी प्रेमबल्लभ डुंगराकोटी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी।
8. बीती 28 अप्रैल को पर्वतीय मोहल्ला बरेली रोड निवासी मोहित जायसवाल पुत्र रोशन लाल जायसवाल को देवलचौड़ रामपुर रोड पर बाइक सवार ने टक्कर मारी।