बरेली: डेलापीर तालाब से पक्के निर्माण का अतिक्रमण ध्वस्त किया

अमृत विचार, बरेली। डेलापीर तालाब की भूमि पर हो रहे विकास कार्यों को देखने के लिए गुरुवार दोपहर अचानक नगर आयुक्त पहुंच गए। वहां उन्होंने तालाब की जमीन पर शौचालय व पक्का निर्माण देख इसे तोड़ने के निर्देश दिए। शाम को अतिक्रमण हटाने को टीम पहुंच गई। कार्रवाई शुरू होते ही विरोध होने लगा। अपर …
अमृत विचार, बरेली। डेलापीर तालाब की भूमि पर हो रहे विकास कार्यों को देखने के लिए गुरुवार दोपहर अचानक नगर आयुक्त पहुंच गए। वहां उन्होंने तालाब की जमीन पर शौचालय व पक्का निर्माण देख इसे तोड़ने के निर्देश दिए। शाम को अतिक्रमण हटाने को टीम पहुंच गई। कार्रवाई शुरू होते ही विरोध होने लगा। अपर नगर आयुक्त ने सख्ती दिखाई तो अतिक्रमणकारी पीछे हट गए। बुलडोजर ने तालाब की जमीन पर हुए कब्जे को ध्वस्त कर दिया।
नगर निगम डेलापीर तालाब का सौंदर्यीकरण करा रहा है। एक महीने पहले टीम ने यहां अतिक्रमण हटाया था। गुरुवार को नगर आयुक्त अभिषेक आनंद यहां पहुंचे तो देखा कि तालाब की जमीन पर शौचालय व पक्के निर्माण अब भी बने हैं और उन्हें तोड़ा नहीं गया है। मौके पर मौजूद अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि एक माह पूर्व अतिक्रमणकारी ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाने की बात टीम से कही थी।
नगर आयुक्त ने तत्काल तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए तो टीम बुलडोजर लेकर कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच गई। इस दौरान नगर निगम टीम पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया तो नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने अतिक्रमणकारी से कहा कि एक माह पूर्व बेटी की शादी की बात कहकर अतिक्रमण नहीं तोड़ने के आग्रह को टीम ने मान लिया था लेकिन अभी तक तालाब की जमीन से कोई अतिक्रमण नहीं हटाया गया। टीम ने जमीन की नापजोख की तो पाया कि तालाब की जमीन को कब्जा कर उस पर पक्का निर्माण, वाकिंग फुटपाथ आदि बना रखा था। टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है। टीम में सुरक्षा दस्ता प्रभारी कर्नल सुधीर भोला, जयपाल पटेल, हीरालाल आदि शामिल थे।
ये भी पढ़ें- बरेली: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत कई के रुपये लेकर युवक फरार