रुद्रपुर: रेलवे ट्रैक पर मिला सिडकुल कर्मी का शव, पुलिस छानबीन में जुटी

रुद्रपुर: रेलवे ट्रैक पर मिला सिडकुल कर्मी का शव, पुलिस छानबीन में जुटी

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव को मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार मूल रूप से हरिद्वार हाल शक्ति विहार कॉलोनी निवासी सचिन यहां किराये पर रहकर सिडकुल की एक …

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर क्षेत्र में ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव को मोर्चरी में रखवाया।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से हरिद्वार हाल शक्ति विहार कॉलोनी निवासी सचिन यहां किराये पर रहकर सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करता था। गुरुवार सुबह उसका शव पंतनगर थाना क्षेत्र के सैनिक फार्म, पत्थचट्टा के पीछे रेलवे पटरी के किनारे पड़ा हुआ मिला। संभावना जताई जा रही है कि उसकी मौत सुबह दिल्ली से काठगोदाम आने वाली ट्रेन की चपेट में आकर हुई है।

सचिन का शव सबसे पहले खेतों पर कार्य करने पहुंचे श्रमिकों ने देखा और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी जेब में मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी। परिजन शाम को रुद्रपुर स्थित मोर्चरी पहुंचे।थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस अपनी ओर से हर पहलु पर जांच कर रही है।