पीलीभीत: 433 आंगनबाड़ी वर्करों को थमाया नोटिस, सेवा समाप्ति की चेतावनी

पीलीभीत, अमृत विचार। आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन रजिस्टर अपडेट न मिलने पर 433 आंगनबाड़ी वर्करों को नोटिस जारी किया गया है। सप्ताह भर में वजन रजिस्टर अपडेट न करने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है। जनपद में 1960 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात वर्करों को परिवार विवरण, …
पीलीभीत, अमृत विचार। आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन रजिस्टर अपडेट न मिलने पर 433 आंगनबाड़ी वर्करों को नोटिस जारी किया गया है। सप्ताह भर में वजन रजिस्टर अपडेट न करने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है। जनपद में 1960 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात वर्करों को परिवार विवरण, पूरक पोषाहार स्टॉक, पूरक पोषाहार वितरण, शाला पूर्व शिक्षा, गर्भावस्था प्रसव, टीकाकरण, विटामिन रिकॉर्ड और बच्चों के वजन आदि का रिकॉर्ड रखना होता है।
संज्ञान में आया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन रजिस्टर को अपडेट नहीं किया जा रहा है। इससे बच्चों का सही आंकड़ा जिला मुख्यालय तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम पुलकित खरे ने पिछले माह जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के वजन रजिस्टरों की जांच करने के निर्देश दिए थे।
डीएम के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीडीपीओ नीरज कुमार, विष्णु भगवान पांडेय और जिला पोषक विशेषज्ञ ममता मौर्य द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर वजन रजिस्टर का गहनता से परीक्षण किया गया। इस दौरान कई आंगनबाडी केंद्रों में वजन रजिस्टर अपडेट नहीं पाए गए। इस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने 433 आंगनबाड़ी वर्करों को नोटिस जारी किए हैं। जारी नोटिस में आंगनबाड़ी वर्करों को एक सप्ताह के भीतर वजन रजिस्टर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। सप्ताह भर में रजिस्टर अपडेट न मिलने पर सेवा समाप्ति की चेतावनी दी गई है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन रजिस्टरों की जांच की गई थी। जांच के दौरान कई आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन रजिस्टर अपूर्ण पाए गए। जिस पर 433 आंगनबाड़ी वर्करों को नोटिस जारी कर सप्ताह भर में का समय दिया गया है। निर्धारित समय के भीतर अपडेशन न मिलने पर सेवा समाप्त कर दी जाएगी।- अरविंद कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: ग्रामीण क्षेत्रों में 135 व नगरीय में 15 जोड़ों के होंगे विवाह