बरेली: मकान सही कराने के नाम पर धर्मांतरण कराने का आरोप, हिंदू संगठन के लोगों ने काटा हंगामा

बरेली: मकान सही कराने के नाम पर धर्मांतरण कराने का आरोप, हिंदू संगठन के लोगों ने काटा हंगामा

अमृत विचार, बरेली/बिथरी। बिथरी चैनपुर क्षेत्र में धर्मांतरण की सूचना पर हंगामा मच गया। एक बंद कमरे में कुछ लोगों पर 35 हिंदू लोगों का धर्मांतरण करने का आरोप लगा है। धर्मांतरण की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सबसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया …

अमृत विचार, बरेली/बिथरी। बिथरी चैनपुर क्षेत्र में धर्मांतरण की सूचना पर हंगामा मच गया। एक बंद कमरे में कुछ लोगों पर 35 हिंदू लोगों का धर्मांतरण करने का आरोप लगा है। धर्मांतरण की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सबसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह प्रार्थना करने के लिए वहां पर जुटे थे। वह सब लोग हिंदू ही हैं। बताया जाता है कि पुलिस को देखकर धर्मांतरण कराने के लिए पहुंचे कुछ लोग वहां से फरार हो गए।

करीब तीन घंटे तक हंगामा चलता रहा। रविवार सुबह गौ रक्षक हिमांशु पटेल को सूचना मिली की बिचपुरी में हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है। हिमांशु ने अपनी टीम और विहिप कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर धर्मांतरण रुकवा दिया। उनके पहुंचने के बाद वहां पर हंगामा होने लगा। इसकी जानकारी होने पर सीओ प्रथम श्वेता यादव, इंस्पेक्टर शितांशु शर्मा फोर्स के साथ मौके पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

हिन्दू संगठनों का आरोप है कि पांच लाख रुपये और मकान देने का लालच देकर करीब 35 लोगों का धर्मांतरण करवाया जा रहा था। हंगामा होने पर जिसे रोक दिया गया है। उन लोगों के घरों से अन्य धर्म के ग्रंथ भी मिले हैं। पुलिस को देखकर लोग शांत हो गए और बताया कि अब वह लोग ऐसा नहीं करेंगे। सीओ श्वेता यादव ने बताया धर्मांतरण की सूचना पर पहुंचे एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिचपुरी में हंगामा मचा रहा। हालांकि पुलिस ने रात तक किसी पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।

प्रार्थना को जुटे थे हम लोग
पुलिस पूछताछ में लोगों ने पुलिस को बताया कि वह लोग प्रार्थना करने के लिए वहां पर जुटे थे। इससे पहले भी वह रविवार को ऐसा कर चुके हैं। यदि पुलिस मना करेगी तो वह लोग आगे से एक साथ प्रार्थना नहीं करेंगे। जिस घर के दरवाजे बंद करके प्रार्थना करने की बात की जा रही थी। उस घर पर एक निशान भी बना हुआ था।

मकान सही करके देने का किया था वादा
गांव के ही रहने वाले एक युवक ने बताया कि धर्मांतरण कराने वाले लोगों ने उनसे वादा किया था की अगर वह ईसाई धर्म अपनाते हैं तो उनका मकान सही करके दिया जाएगा। इसके साथ ही उनके बच्चों की अच्छी शिक्षा का इंतजाम भी किया जाएगा। पुलिस और प्रशासन के लोग इन मामलों में हमेशा बचते नजर आते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: धर्मांतरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस, लोगों से कर रही पूछताछ

ताजा समाचार

Gonda News: गोकशी मामले में चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश जारी
संभल: प्रेम-प्रसंग के बीच आई पत्नी तो लगा दिया ठिकाने, पति ने हत्या कर शव खेत में फेंका
संभल: सवाल सुनकर बदलते रहे सांसद बर्क के चेहरे के भाव, SIT ने सवालों को लेकर की थी पूरी तैयारी
सिंगापुर के स्कूल में आग में बाल-बाल बचा पवन कल्याण का बेटा, 10 साल की मासूम ने गवाई जान
'प्रशासन नहीं कर रही मदद 2018 से....' बोले- चंद्रिका देवी मंदिर विकास समिति के महामंत्री
रायबरेली की मनीषा से पीएम ने पूछा कुछ ऐसा सवाल... लोग रह गए दंग, सुनिए क्या बोली यंग इंटरप्रेन्योर