'प्रशासन नहीं कर रही मदद 2018 से....' बोले- चंद्रिका देवी मंदिर विकास समिति के महामंत्री
पार्किंग के लिये बनाया जाता है दबाव, VIP दर्शन के दिए जाते हैं पैकेज
3.png)
बख्शी का तालाब, अमृत विचार : प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार बख्शी का तालाब के कठवारा गांव में स्थित तीर्थ चंद्रिका देवी के मेला परिसर में दुकानदारों की मनमानी बढ़ गई है। अक्सर देखने में आता है कि श्रद्धालुओं पर वाहन पर्किंग और प्रसाद के लिये घेर कर दबाव बनाया जाता है, और महंगा प्रसाद खरीदने के एवज में श्रद्धालुओं को मंदिर के गर्भगृह तक वीआईपी दर्शन कराने का पैकेज भी दिया जाता है। वहीं जब कोई श्रद्धालु आगे बढ़ने लगता है तो विवाद की स्थिति उत्पन्न कर दी जाती है। एक दिन पहले हुई घटना, जिसमें श्रद्धालुओं और दुकानदार में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने पर घटना की निंदा की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लग गई। हालाकिं पुलिस ने घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बीकेटी थाना क्षेत्र के पौराणिंक तीर्थस्थल चंद्रिका देवी मंदिर के मेला में अमावस्या के मेले को छोड़कर परिसर के मुख्य मार्गों पर लगी दुकानों पर वाहन पार्किंग और प्रसाद लेने के लिये श्रद्धालुओं से दुकानदारों और उनके गुर्गों द्वारा दबाव बनाया जाता है। सोमवार को हुई घटना इसका ताजा उदाहरण है। दर्शन के लिये मंदिर आये लखनऊ के 60 फिटा रोड त्रिवेणीनगर तृतीय अलीगंज निवासी पीयूष शर्मा उसकी बहन भाई और दोस्तों की दुकानदारों ने प्रसाद न लेने पर लात घंसों और बेल्टों से पिटाई कर दी घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर ही पुलिस चौकी है।
मंदिर में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर परिसर या आसपास पुलिस मौजूद होती तो शायद इस तरह की घटना न हो पाती। वीडीओ सोशल मीडिया तेजी से प्रसारित होने पर घटना की चारों ओर निंदा होने लगी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर ग्यारह नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
एडीसीपी उत्तरी जिंतेंद्र कुमार दुबे ने बताया कल की पूरी घटना जानकारी में है मेला परिसर में पुलिस मौजूद रहेगी। विवाद करने वाले दुकानदारों को चिंहित कराया जा रहा है। विवाद करने वालों पर पुलिस कारवाई कर रही है। इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया भूरे उर्फ कुलदीप समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया कर लिया गया है।
मनामानी तरीके से लगी दुकाने
कल जो घटना हुई वह अत्यंत निंदनीय है। मंदिर के आस पास प्रशासन द्वारा पूर्व में नो वेंडिंग जोन बनाया गया था। वहीं नो वेंडिग जोन में प्रसाद की दुकानें मनामानी तरीके से लग रही हैं। नो वेंडिंग जोन खाली कराने के लिये समिति वर्ष 2018 से प्रशासन को लिखित पत्र दे रही है। लेकिन प्रशासन के द्वारा वह परिसर खाली नहीं कराया जा रहा। मेला समिति प्रशासन के साथ है।
- अनुराग तिवारी, महामंत्री, चंद्रिका देवी मेला विकास समिति
यह भी पढ़ेः रायबरेली की मनीषा से पीएम ने पूछा कुछ ऐसा सवाल... लोग रह गए दंग, सुनिए क्या बोली यंग इंटरप्रेन्योर