रायबरेली की मनीषा से पीएम ने पूछा कुछ ऐसा सवाल... लोग रह गए दंग, सुनिए क्या बोली यंग इंटरप्रेन्योर

रायबरेली की मनीषा से पीएम ने पूछा कुछ ऐसा सवाल... लोग रह गए दंग, सुनिए क्या बोली यंग इंटरप्रेन्योर

रायबरेली, अमृत विचार। मैडम, मिनिस्ट्री से आपको चुना गया है क्या आप दिल्ली आकर प्रधानमंत्री से मिलना चाहेंगी? शहर के गणेश नगर निवासी मनीषा रावत के पास जब किसी अंजान नंबर से ये फोन आया तो उन्होंने स्कैम समझकर इग्नोर कर दिया। बाद में जब बैंक की तरफ से उन्हें बताया गया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बैंक की तरफ से उनके दिल्ली आने - जाने की व्यवस्था भी की गई। दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलकर वापस लौटी मनीषा रावत को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि वह प्रधानमंत्री मिली है। कहती हैं कि मुद्रा लोन से मेरे सपनों को पंख लगने के साथ ही प्रधानमंत्री से मिलने का बड़ा अवसर मिला है, जो मेरे लिए संभव नहीं था। उन्होंने हंसते हुए मुझसे यह भी पूछा कि क्या मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं।

2025 (32)

केंद्र सरकार की मुद्रा योजना को दस साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के 48 सफल लाभार्थियों से अपने आवास पर मुलाकात की है। इन्ही लाभार्थियों में से एक रायबरेली के गणेश नगर की रहने वाली युवा उद्यमी मनीषा रावत भी हैं। मनीषा रावत ने दो साल पहले घर से ही हैण्डमेड चॉकलेट का कारोबार शुरू किया था। देखते ही देखते उनकी चॉकलेट के साथ ही अन्य बेकरी आइटम की बाजार में डिमांड बढ़ने लगी। डिमांड बढ़ी तो उन्हें पूंजी की ज़रुरत पड़ी। पूंजी के लिए मनीषा ने मुद्रा लोन अप्लाई किया। मुद्रा लोन मिलते ही मनीषा का कारोबार चल निकला। उन्होंने कई लोगों को रोज़गार देते हुए कारोबार का टर्न ओवर भी दो से तीन लाख प्रति महीना पहुंचा दिया। इधर मनीषा सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लगीं तो केंद्र सरकार की इन पर निगाह गई। मुद्रा लोन योजना के दस साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने देश भर से मुद्रा लोन योजना के सफल लाभार्थियों को अपने आवास पर मिलने के लिए बुला लिया। प्रधानमंत्री से मिलकर वापस लौटी मनीषा रावत ने अपनी मीटिंग को यादगार बताते हुए कहा कि मुद्रा योजना का लाभ जमीनी स्तर पर उद्यमियों को हो रहा है या नहीं, इसके लिए प्रधानमंत्री ने देश भर के उद्यमियों के साथ मीटिंग की थी।

मनीषा का कहना है कि प्रधानमंत्री में बहुत धैर्य से सुनने की क्षमता के साथ ही माहौल को सुगम बनाने की प्रेरणा मिली है। प्रधानमंत्री से मुलाकात ने उनके अंदर उर्जा का संचार किया है अब वे योजना के माध्यम से अपने शहर में जागरूकता अभियान भी चलाएंगी। अग्रणी जिला प्रबंधक रूपेश दुबे ने बताया कि मनीषा ने बड़ौदा यूपी बैंक से मुद्रा लोन लेकर अपने व्यवसाय से कई लोगों को रोजगार दिया है। वे करीब 30-35 लाख का वार्षिक टर्नओवर भी कर रही हैं। कई लोगों का नाम भेजा गया था लेकिन बेहतरीन कार्य की वजह से उन्हें प्रधानमंत्री जी से मिलने का मौका मिला है। 

2025 (31)

मुद्रा योजना से लिया साढ़े नौ लाख का लोन

चोको कम ट्रू के नाम से अपनी बेकरी उत्पादों की दुकान चला रही मनीषा रावत ने बताया कि वे बेकरी के उत्पादों को बनाती है। उन्होंने इस व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मुद्रा योजना के तहत साढ़े नौ लाख रुपए का बड़ौदा यूपी बैंक से लोन लिया था। लोन मिलने के बाद उनके व्यवसाय तेजी बढ़ने लगा है।

यूपी से शामिल हुए दो उद्यमी

मनीषा का कहना है कि बैंक के द्वारा ही उनको दिल्ली में पीएम आवास ले जाया गया। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद बैंक द्वारा उनको वापस भी लाया गया। मनीषा ने बताया कि पूरे देश से 48 और उत्तर प्रदेश से उनके सहित दो उद्यमी इस बैठक में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ेः 77 साल की हुईं Jaya Bachchan, 15 की उम्र में की अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत