शाहजहांपुर: जिस लड़के की धुनाई कर रहे थे...जानिए क्यों थोड़ी देर बाद उसी को बनाना पड़ा दामाद ?

बंडा, अमृत विचार। प्रेमिका से मिलने गए उसके प्रेमी को घरवालों ने पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। वहीं प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही, जिस पर परिवार वालों ने दोनों की मंदिर में ही शादी करवा दी।
सोमवार रात बंडा कस्बे के एक मोहल्ले का निवासी युवक इसी मोहल्ले की रहने वाली युवती से मिलने के लिए पहुंच गया। दोनों के बीच करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। रात करीब 11 बजे जब परिवार के लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने प्रेमी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी । मामला बंडा थाने पहुंचा, जहां प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसमें खाते रहे।
प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ी रही। दोनों के बालिग होने के चलते दोनों के परिवार वाले उन्हें लेकर मोहल्ले में आ गए जिसके बाद सुबह हुई पंचायत में दोनों को मंदिर ले जाकर उनकी शादी करवा दी गई।