शाहजहांपुर: मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त घायल

खुटार, अमृत विचार। गांव टाहखुर्द कलां में जेसीबी मशीन से अवैध खनन करके ढोई जा रही मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली ने खुटार-पुवायां रोड पर गांव चमराबोझी मोड़ के पास मंगलवार रात करीब पौने आठ बजे बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे बाइक आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने वाहन समेत चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। परिजन आनन फानन में घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल लेकर चले गए है। जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोस्त का इलाज चल रहा है।
मंगलवार को गांव दिलीपपुर निवासी बाबूराम मिश्रा का पुत्र अरुण मिश्रा (23) बाइक से गांव के दोस्त गगनदीप सिंह (20) के साथ खुटार-पुवायां रोड पर रामपुर कलां में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गया था। रात 7:45 बजे बाइक से वापस घर लौट रहे थे। उसी समय टाहखुर्द कलां में हो रहे अवैध खनन कर मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी। गांव चमराबोझी मोड़ के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार अरुण मिश्रा, गगनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर ट्राली समेत चालक को पकड़ लिया। इस बीच पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजन घायलों को लेकर जिला अस्पताल चले गए। जहां डॉक्टर ने अरुण मिश्रा को मृत घोषित कर दिया और उसके दोस्त गगनदीप का उपचार चल रहा है। उधर, पुवायां के गांव धारा निवासी मुनीश शर्मा ने बताया कि वह कई दिनों से मिट्टी खनन पर अपनी ट्रैक्टर ट्राली लगाकर मिट्टी ढो रहा है।
शाम के समय वह मिट्टी भरकर जा रहा था कि अचानक हादसा हो गया। इधर, पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली और चालक को थाने ले आई है। अरुण मिश्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि तहरीर मिलने पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव टाहखुर्द कलां में करीब एक सप्ताह से जेसीबी मशीन से मिट्टी निकालने का कार्य हो रहा है।
अभी दो दिन पहले इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी। बावजूद इसके पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया और माफिया उस मिट्टी खनन के काम को जारी रखा। इंस्पेक्टर खुटार आरके रावत ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मिट्टी भरी टैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।