अयोध्या: 34 पीएचसी पर लगे स्वास्थ्य मेले में देखे गए 1527 मरीज

अयोध्या। रविवार को जिले के कुल 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1527 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। आरोग्य मेले के सफल संचालन के लिए विभागीय अधिकारिओं द्वारा भी विभिन्न पीएचसी का भ्रमण और निरीक्षण किया गया। पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा इलाज व स्वास्थ्य …
अयोध्या। रविवार को जिले के कुल 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1527 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। आरोग्य मेले के सफल संचालन के लिए विभागीय अधिकारिओं द्वारा भी विभिन्न पीएचसी का भ्रमण और निरीक्षण किया गया।
पीएचसी पर आयोजित आरोग्य मेले में चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा इलाज व स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हासिल करने आए लोगों का परीक्षण किया गया। मेले में पुरुष मरीज 635,महिला मरीजों की संख्या 692 रही, जबकि 220 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 23 आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। विभाग के अनुसार हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुए मरीज 620 रही।
298 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला। इन मेलों में आंख के 9, लिवर के 27,बुखार के मरीज 51,सांस के 48,पेट के 195 मरीज मिले। जबकि शुगर के 129, चर्म रोग के 196 रोगी पाए गए।
पढ़ें-अयोध्या: जनपद के सरकारी विभाग पावर कॉर्पोरेशन का दबाए बैठे हैं 6 करोड़