उन्नाव: शिवपाल सिंह यादव पहुंचे उन्नाव जेल, कहा- सदन की गरिमा का सबको रखना चाहिए ध्यान

उन्नाव: शिवपाल सिंह यादव पहुंचे उन्नाव जेल, कहा- सदन की गरिमा का सबको रखना चाहिए ध्यान

उन्नाव। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज उन्नाव जेल पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम प्रधान व प्रसपा की जिला महिला सभा अध्यक्ष अल्वी मिश्रा से मुलाकात की। इसके बाद जेल में पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे से भी मिले। दरसल पूर्व मंत्री स्व फतेह बहादुर सिंह प्रसपा सुप्रीमो शिव पाल सिंह यादव …

उन्नाव। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज उन्नाव जेल पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम प्रधान व प्रसपा की जिला महिला सभा अध्यक्ष अल्वी मिश्रा से मुलाकात की। इसके बाद जेल में पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे से भी मिले। दरसल पूर्व मंत्री स्व फतेह बहादुर सिंह प्रसपा सुप्रीमो शिव पाल सिंह यादव के काफी करीबी माने जाते थे।

दलित युवती की हत्या और शव छिपाने के में जेल में बंद है पूर्व मंत्री फतेह बहादुर के दोनो बेटे उनसे भी शिवपाल यादव ने आज मुलाकात की। वही मुलाकात कर वापस आये समय मीडिया से भी बात की और कई मामलों में शिवपाल सिंह यादव खुल कर बोले।

सदन में अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच नोकझोंक मामले में सवाल करने पर उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए सभी को, वैसे तो संसदीय भाषा का प्रयोग होना चाहिए लेकिन कभी कभी उत्तेजना आ जाती है आप लोग समझते ही है। बाकी ये सब जिम्मेदारिया अध्यक्ष की होती है। वही नेता सदन सीएम के द्वारा खुद की तारीफ पर कहा तारीफ लायक कुछ हुआ होगा तभी तारीफ की गई। वही भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर कहा अभी तो कोई इरादा नहीं है।आजम खां को लेकर कहा जल्द स्वस्थ हो कामना है।

पढ़ें-उन्नाव: सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत, मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर