बरेली: मकान बेचने को लेकर हंगामा और पलायन की चेतावनी

बरेली: मकान बेचने को लेकर हंगामा और पलायन की चेतावनी

बरेली, अमृत विचार। दूसरे समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचने के लिए एग्रीमेंट करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। मकान के आसपास रहने वाले लोगों ने मकान दूसरे समुदाय के व्यक्ति को बेचने की तैयारी को लेकर नाराजगी जताते हुए अपने घरों से पलायन करने की चेतावनी दे दी है और दरवाजों पर पलायन के …

बरेली, अमृत विचार। दूसरे समुदाय के व्यक्ति को मकान बेचने के लिए एग्रीमेंट करने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है। मकान के आसपास रहने वाले लोगों ने मकान दूसरे समुदाय के व्यक्ति को बेचने की तैयारी को लेकर नाराजगी जताते हुए अपने घरों से पलायन करने की चेतावनी दे दी है और दरवाजों पर पलायन के पोस्टर भी चस्पा कर दिए।शुक्रवार की देर रात से शुरू हुआ विवाद शनिवार को पूरे दिन चला। भाजपा नेता समेत कई संगठन मकान बेचने के विरोध में कोतवाली पहुंच गए।

कोतवाली में सुबह से दोपहर तक दोनों पक्षों में समझौता हो गया कि मकान दूसरे समुदाय के व्यक्ति को नहीं बेचा जाएगा लेकिन दोपहर हाेने के बाद मकान मालिक अपनी बात से मुकर गया और कहा कि जिस व्यक्ति से मकान बेचने का एग्रीमेंट हो चुका है। मकान उसे ही बेचेंगे। इस बात से फिर विवाद खड़ा हो गया है। विरोध में मकान के आसपास रहने वाले लोग धरने पर बैठ गए हैं। मामला कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर की गली दरगईया का है।

यहां के रहने वाले संजीव वर्मा ने बताया कि उनकी गली में दो भाईयों किशोर सेठ व सुभाष सेठ का मकान है। किशोर सेठ ने अपना मकान दूसरे समुदाय के व्यक्ति को बेचने का सौदा कर लिया है। शनिवार को मकान का बैनामा होना था लेकिन लोगों को मकान दूसरे समुदाय के व्यक्ति को बेचे जाने की जानकारी हुई तो हंगामा कट गया। गली में रहने वाले लोगों का कहना था कि अगर मकान किसी और को बेचा गया तो वे लोग पलायन को मजबूर होंगे।

सूचना पर कई संगठन और भाजपा नेता लोगों के साथ शनिवार सुबह काेतवाली पहुंच गए थाना कोतवाली प्रभारी हिमांशु निगम ने मकान मालिक के पक्ष को भी थाने बुला लिया। इस बीच पुलिस की मौजूदगी में समझौता हुआ कि मकान नहीं बेचा जाएगा लेकिन दोपहर में मकान बेचने वाला पक्ष इस बात से मुकर गया। इधर लोगों का कहना है कि अगर मकान दूसरे समुदाय को बेचा जाएगा तो वह लोग पलायन करने को मजबूर होंगे। प्रशासन को आगे आकर मकान दूसरे समुदाय को बेचे जाने से रोकना चाहिए। विरोध करने वालों में अंशू महाराज, विशाल मेहरोत्रा, संजीव मेहरोत्रा ओम टंडन, मुनीश पांडे व श्याम बाबू पांडे शामिल रहे।

मकान दूसरे समुदाय को बेचे जाने को लेकर गली में रहने वाले लाेगों ने इसका विरोध किया। मकान मालिक व क्षेत्रवासियाें के बीच समझौता कराया गया था कि मकान दूसरे समुदाय को नहीं बेचा जाएगा। लेकिन उसके बाद मकान मालिक जिसको मकान बेच रहा है, उसे ही बेचने की बात पर अड़ा है।- हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर कोतवाली

ये भी पढ़ें- बरेली: गंगाशील क्रिकेट क्लब ने 50 रन से जीता अंडर-14 टूर्नामेंट

 

 

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक