मुरादाबाद : टीएमयू में कवियों ने गुदगुदाया, बही देशभक्ति-हास्य और श्रंगार की बयार
मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में सोमवार को राष्ट्रभक्ति, हास्य और श्रृंगार की बयार बही। छात्रों से खचा-खच भरे पंडाल में कवि डॉ. कुमार विश्वास के संग-संग दीगर कवियों और शायरों ने देर रात अपने कलाम से युवाओं का दिल जीत लिया। इन सशक्त हस्ताक्षरों ने हास्य से गुदगुदाया तो सियासी तंज भी कसा। प्रेम गीतों के जरिये युवाओं के दिल के तारों को छेड़ा तो कभी राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई।
टीएमयू के दीक्षांत समारोह के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में सोमवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। युग कवि डॉ. कुमार विश्वास ने मंचासीन होते ही मुरादाबाद की सरजमीं को नमन करते हुए जिगर मुरादाबादी, हुल्लड़ मुरादाबादी, माहेश्वर तिवारी का भावपूर्ण स्मरण किया। इसके बाद वह धीरे-धीरे मंच और श्रोताओं को अपनी रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर दिया। युगकवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपने नए और पुराने गीतों से समां बांधा। कहा, मैं अपने गीत-गजलों से उसे पैगाम करता हूं, उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूं। हवा का काम है चलना, दिए का काम है जलना, वो अपना काम करती है, मैं अपना काम करता हूं।
मुमताज नसीम ने मुहब्बत की शायरी सुनाईं तो युवाओं के दिलों की धड़कने जवां हो गई। उन्होंने आज इकरार कर लिया हमने, खुद को बीमार कर लिया हमने। अब तो लगता है जान जाएगी, तुमसे प्यार कर लिया हमने... सुनाया। हरियाणा के हास्य कवि अनिल अग्रवंशी ने अपनी रचनाओं में पीएम से लेकर सीएम, केजरीवाल से लेकर विपक्षी नेताओं- राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर खूब व्यंग्यात्मक तीर चलाए।
इतना ही नहीं, अनिल अग्रवंशी के कटाक्ष से डॉ. विश्वास भी नहीं बच पाए। बोले- सत्ता को संभालते ही मोदी ने एलान किया,खुद नहीं खाऊंगा और खाने नहीं दूंगा मैं। योगी बोले नारी से क्या काम तुझे, मैंने न पटाई तो तुम्हें पटाने नहीं दूंगा मैं।
लखनऊ से आई कवियत्री साक्षी तिवारी मंच का युवा चेहरा होने के बावजूद उन्होंने वंदे मातरम् कहो जी... वंदे मातरम् सुनाकर पूरे पंडाल में राष्ट्रभक्ति की अलख जगा दी। जैसे ही साक्षी वंदे मातरम् कहो जी बोलतीं, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपने स्वर भी साक्षी के स्वर में शामिल कर लेता। बोलीं- युवाओं को माटी से प्यार बताते हुए बोलीं, हम कैसे उन्हें भूल जाएं जो माटी देकर चले गए। इस पर लुटाने को समस्त परिपाटी देकर चले गए। हास्य कवि कुशल कुशलेंद्र ने अपनी रचनाओं से पंडाल में मौजूद हजारों छात्र-छात्राओं को देर रात तक खूब गुदगुदाया।
इससे पूर्व मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, कुलाधिपति सुरेश जैन, युग कवि डॉ. कुमार विश्वास के संग-संग हास्य कवि अनिल अग्रवंशी, शायरा मुमताज़ नसीम, युवा कवियत्री साक्षी तिवारी, हास्य कवि कुशल कुशलेंद्र आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कवि सम्मेलन का शंखनाद किया। इस मौके पर कुलाधिपति ने सभी कवियों का माल्यार्पण करके शाल ओढ़ाई एवम् स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर फर्स्ट लेडी वीना जैन, जीवीसी मनीष जैन, वीसी प्रो. वीके जैन, अभिषेक कपूर, प्रो. एमपी सिंह, प्रो. आरके द्विवेदी, मनोज जैन, श्रीमती नीलिमा जैन, प्रो. विपिन जैन, अजय गर्ग, विपिन जैन, प्रो. एसके सिंह, प्रो. एसके जैन, नवनीत कुमार सिंह, प्रो. एसपी सुभाषिनी, प्रो. मनु मिश्रा, प्रो. जसीलन एम., डॉ. शिवानी एम. कौल, डॉ. मनोज राणा, प्रो. प्रदीप अग्रवाल मौजूदगी रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी...टीएमयू में सिर चढ़कर बोला बेबीडॉल फेम मीत ब्रदर्स का जादू