बाराबंकी: पांच दिन बाद भी नहीं बहाल हो सकी विद्युत आपूर्ति

बाराबंकी: पांच दिन बाद भी नहीं बहाल हो सकी विद्युत आपूर्ति

बाराबंकी। सोमवार को आई तेज आंधी और पानी की वजह से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। तेज आंधी के कारण सड़क के किनारे लगे 3 बिजली के पोल टूट कर गिर गए थे। जिससे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। इस बिजली के खराब हो जाने से दर्जनों लोगों को समस्याओं से …

बाराबंकी। सोमवार को आई तेज आंधी और पानी की वजह से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। तेज आंधी के कारण सड़क के किनारे लगे 3 बिजली के पोल टूट कर गिर गए थे। जिससे क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। इस बिजली के खराब हो जाने से दर्जनों लोगों को समस्याओं से अब जूझना पड़ रहा है।

हैदरगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत शहरी इस्लामपुर के चौकी चौराहे पर लगे सड़क के किनारे 3 विद्युत के पोल अचानक तेज आंधी की वजह से टूट गए थे। विद्युत पोल टूटने की शिकायत स्थानीय लोगों ने विद्युत अवर अभियंता व संविदा कर्मचारियों से की थी। लेकिन अभी तक टूटे हुए विद्युत पोलों को ठीक नहीं किया गया। जिससे क्षेत्र में बिजली बिजली गुल है।

लोगों का कहना है कि सुबेहा पावर हाउस पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से ही अब तक बिजली व्यवस्था सही नहीं हो पाई है।

पढ़ें-बहराइच: जिला उपभोक्ता फोरम ने डॉक्टर को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब