QUAD Summit 2022 : टोक्यो में पीएम मोदी-जो बाइडेन की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले-‘भारत सफल चीन फेल’

टोक्यो। जापान में क्वाड समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोविड महामारी को लोकतांत्रिक तरीके से सफलतापूर्वक करने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने महामारी से निपटने में चीन की विफलता के साथ भारत की सफलता की तुलना …
टोक्यो। जापान में क्वाड समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोविड महामारी को लोकतांत्रिक तरीके से सफलतापूर्वक करने के लिए पीएम मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने महामारी से निपटने में चीन की विफलता के साथ भारत की सफलता की तुलना की। हालांकि दोनों देश तुलनीय आकार के हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सफलता ने दुनिया को दिखाया है कि लोकतंत्र में कुछ भी सम्भव हैं।
Had a productive meeting with @POTUS @JoeBiden. Today’s discussions were wide-ranging and covered multiple aspects of India-USA ties including trade, investment, defence as well as people-to-people linkages. pic.twitter.com/kUcylf6xXp
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2022
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी सही मायने में विश्वास की साझेदारी है। हमारे साझा हितों ने दोनों देशों के बीच विश्वास के इस बंधन को मजबूत किया है। पीएम मोदी ने कहा- मुझे विश्वास है कि हमारे बीच ‘इंडिया-USA इन्वेस्टमेंट इनसेंटिव एग्रीमेंट’ से निवेश के क्षेत्र में बढ़त देखने को मिलेगी। बाइडेन ने कहा- दोनों देश मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और करेंगे भी। मैं अमेरिका-भारत की साझेदारी को और भी मजबूत बनाने के लिए कमिटेड हूं।
जापान-ऑस्ट्रेलिया ने भी की पीएम मोदी की सराहना
आपको बता दें कि जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने भी भारत के योगदान की सराहना की और याद किया कि क्वाड वैक्सीन इनिशिएटिव के तहत दिए गए भारतीय निर्मित टीकों को हाल ही में थाईलैंड और कंबोडिया में आभार के साथ प्राप्त किया था। उन्होंने यह भी नोट किया कि कंबोडिया में प्रधानमंत्री हुन सेन स्वयं टीके सौंपने के समारोह में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वैक्सीन डिप्लोमैसी की तारीफ अब दुनिया कर रही है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा भारत की वैक्सीन सप्लाई से कई देशों को फायदा हुआ है।
पीएम मोदी बोले- हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा प्राथमिकता
क्वाड समिट में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि क्वाड की सफलता के पीछे सभी सहयोगी देशों की निष्ठा है। कोरोना के समय हम सबने मिलकर सप्लाई चेन के जरिए इसे निपटने का हरसंभव प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा हम सबकी पहली प्राथमिकता है। क्वाड ने बहुत ही कम समय में एक अहम पहचान हासिल किया है।इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन लगातार चुनौती खड़ा कर रहा है। उन्होंने यूक्रेन युद्ध के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया है। बाइडेन ने कहा कि रूस जंग खत्म करने के मूड में नहीं है।
ये भी पढ़ें : Quad Summit 2022 : रूस-चीन पर दवाब, जानें पीएम मोदी-जो बाइडेन समेत किस नेता ने क्या कहा