बरेली: कुत्तों का होगा वैक्सीनेशन तभी करा सकेंगे पंजीयन

अमृत विचार, बरेली। कुत्ते का पंजीयन कराने के साथ उसका वैक्सीनेशन कराना भी अनिवार्य हो गया है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है, जो लोग कुत्ते पालने के शौकीन हैं उन्हें नगर निगम की ओर से जारी ई नगर सेवा वेबसाइट पर जाकर अपने कुत्ते …
अमृत विचार, बरेली। कुत्ते का पंजीयन कराने के साथ उसका वैक्सीनेशन कराना भी अनिवार्य हो गया है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है, जो लोग कुत्ते पालने के शौकीन हैं उन्हें नगर निगम की ओर से जारी ई नगर सेवा वेबसाइट पर जाकर अपने कुत्ते का रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके लिए दस रुपये की फीस का भुगतान करना होगा।
वहीं, जब तक साइट पर कुत्ते का वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र अपलोड नहीं होगा, तब तक रजिस्ट्रेशन पूर्ण नहीं होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में रैबीज संक्रमण से मौत के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। आए दिन कुत्ते काटे जाने के मामले बढ़ रहे हैं। इस कवायद के चलते अधिक से अधिक कुत्तों का वैक्सीनेशन होगा तो आमजन का काफी हद तक बचाव हो सकेगा।
कुत्तों को पकड़ने के लिए जारी होगा टेंडर
विभागीय अधिकारियों के अनुसार शहर के आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया जारी की जाएगी, जिसकी तैयारी हो गई है। कुत्तों का पकड़कर उन्हें नंदौसी स्थित कान्हा उपवन में रखा जाएगा, वहां इनकी नसबंदी कर वैक्सीनेशन भी कराया जाएगा।
दुकानदारों से लिया जाएगा डेटा
शहर में जिन दुकानों से लोग कुत्ते के बच्चे खरीदते हैं, उनसे भी नगर निगम संपर्क कर डाटा लेगा। डाटा के आधार पर संपर्क कर कुत्तों के पंजीयन कराने को कहा जाएगा। इसके अतिरिक्त शहर के सभी पार्षदों से भी अपने क्षेत्र में कुत्ते पालने वाले लोगों को इस बाबत जानकारी देकर पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डॉ. अशोक कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी-
अन्य जिलों की तर्ज पर यहां भी कुत्तों का वैक्सीनेशन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस सप्ताह ही कुत्ते पकड़ने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी जारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: लंबे इंतजार के बाद लोगों को तपती गर्मी से मिली राहत, सुबह-सुबह हुई तेज बारिश से तापमान में आई गिरावट