बरेली: डीडीपुरम की जमीन पर निगम ने कराई बैरिकेडिंग

अमृत विचार, बरेली। नगर निगम ने अपनी कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर बैरिकेडिंग और चहारदीवारी बनाने का काम शुरू कर दिया। पक्की चहारदीवारी बनाने का काम शनिवार रात से ही शुरू हो गया था। नगर निगम ने काफी मशक्कत के बाद अपनी लगभग 25 हजार स्क्वायर मीटर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया था। कुष्ठ …
अमृत विचार, बरेली। नगर निगम ने अपनी कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर बैरिकेडिंग और चहारदीवारी बनाने का काम शुरू कर दिया। पक्की चहारदीवारी बनाने का काम शनिवार रात से ही शुरू हो गया था। नगर निगम ने काफी मशक्कत के बाद अपनी लगभग 25 हजार स्क्वायर मीटर जमीन को कब्जे से मुक्त कराया था। कुष्ठ आश्रम के पास यह जमीन खाली थी, लेकिन इस पर कुछ बिल्डरों की निगाहें थी। पहले भी कई बार नगर निगम ने जमीन पर कब्जा लेने का प्रयास किया। हर बार उसे असफलता मिली थी।
शनिवार को निगम की टीम ने फिर प्रयास किया और इस बार उसने जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया। इस दौरान पथराव और हंगामा भी हुआ था। शनिवार को बैरिकेडिंग करने का कोई साधन नहीं था ऐसे में आनन- फानन में पेड़ की टहनियों से जाल लगाने का काम शुरू कराया गया। अफसर भी देर रात तक यहां मौजूद रहे। रात में ही कुष्ठ आश्रम की दीवार को छोड़कर नगर निगम ने अपनी जमीन पर दीवार बनाने का काम भी शुरु करा दिया। छह-सात राज मिस्त्री और मजदूरों को जुटाकर पक्की दीवार बनाई जा रही है। उसी परिसर में एक तरफ स्मार्ट सिटी के तहत बनाई जाने वाली मल्टी लेवल कार पार्किंग के लिए भी बैरिकेडिंग की गई। टिन की चादरों के जरिए यह बैरिकेडिंग की जा रही हैं।
लोगों को उकसाने में व्यापारी नेता पर होगी एफआईआर
कुष्ठ आश्रम की जमीन पर कब्जा लेने गई नगर निगम की टीम के खिलाफ लोगों के भड़काने के मामले में व्यापारी नेता सुनील खत्री का नाम सामने आया है। नगर निगम ने सुनील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को प्रेम नगर थाने में तहरीर दे दी है।
नगर निगम के सहायक अभियंता की ओर से प्रेम नगर थाने में दी तहरीर में कहा गया है कि डीडीपुरम स्थित नगर निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराते समय सुनील खत्री निवासी राजेन्द्र नगर द्वारा स्थल पर मौजूद रहकर अतिक्रमण करने वालों को भड़काने का काम किया और अनाधिकृत कब्जे को मुक्त कराने में बाधा पैदा की गई। इससे भूमि पर कब्जा करने में इनकी संलिप्तता स्पष्ट हो रही है। इनके द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई है। सहायक अभियंता ने सुनील खत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की बात तहरीर में कही गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: गोलियों की आवाज से दहला इलाका, दो पक्षों में जमकर फायरिंग, दो घायल