Bareilly: टाइपिंग में दूसरी बार फेल... तीन बाबू बनाए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

लिपिक पद पर अब तक दी सेवाओं के लिए कोई दावा भी नहीं माना जाएगा

Bareilly: टाइपिंग में दूसरी बार फेल... तीन बाबू बनाए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी

राकेश शर्मा, अमृत विचार। निबंधन विभाग में मृतक आश्रित कोटे में भर्ती होने के बाद लिपिक और कनिष्ठ सहायक पदों पर तैनात तीन बाबुओं में से कोई साढ़े सात साल से नौकरी कर रहा था तो कोई 10 साल से लेकिन फिर भी तीनों में से किसी ने कंप्यूटर टाइपिंग नहीं सीखी। जुलाई 2022 में पहली परीक्षा में फेल होने पर तीनों की वेतन वृद्धि रोकी गई। पिछले साल फिर तीनों परीक्षा में फेल हो गए। इसके बाद तीनों को पदावनत कर चतुर्थ श्रेणी पदों पर तैनात करने का आदेश जारी किया गया है। यह चेतावनी भी दी है कि 15 दिन में कार्यभार ग्रहण न करने पर उनकी सेवाएं स्वत: समाप्त हो जाएंगी।

महानिरीक्षक निबंधन प्रयागराज अमित गुप्ता की ओर से तीनों बाबुओं के बारे में अलग-अलग आदेश 6 मार्च को जारी किए गए हैं। इनमें कहा गया है कि खुशबू सिंह, रानी सक्सेना और विष्णु कुमार चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से एक वर्ष तक परिवीक्षा पर रहेंगे। आदेश के 15 दिन के अंदर यदि तीनों चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं करते हैं तो उनकी सेवाएं स्वत: समाप्त मानी जाएंगी। यही नहीं, पूर्व की सेवाओं के लिए उनका कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

महानिरीक्षक निबंधन की ओर से आदेश की कॉपी उप महानिरीक्षक निबंधन, मुख्य कोषाधिकारी, एडीएम एफआर समेत दूसरे अधिकारियों को भी भेजी गई है। सहायक महानिरीक्षक निबंधन को संबंधित कर्मचारियों को आदेश की प्रति तामील कराने के निर्देश दिए हैं। तीनों कर्मचारी जनपद के अलग-अलग निबंधन कार्यालय में तैनात हैं।

लिपिक पद पर नौ साल नौकरी कर चुकी हैं खुशबू
एकता नगर में रहने वाली खुशबू सिंह की सशर्त नियुक्ति मृतक आश्रित कोटे में निबंधन लिपिक के रिक्त पद पर 28 मार्च 2016 को की गई थी। नियुक्ति की शर्तों के अनुसार खुशबू ने दो बार आयोजित टंकण परीक्षा दी। पहली बार अनुत्तीर्ण होने पर 11 जुलाई 2022 को उनकी वार्षिक वेतनवृद्धि रोकी गई और टंकण में अपेक्षित गति हासिल करने के लिए एक वर्ष का समय दिया गया। दूसरी बार 23 अक्टूबर 2024 को टंकण परीक्षा हुई तो खुशबू फिर फेल हो गईं। तैनाती के बाद खुशबू ने कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स प्रमाण पत्र या उसके समकक्ष कोई और प्रमाणपत्र भी उपलब्ध नहीं कराया है।

साढ़े सात साल से कनिष्ठ सहायक हैं विष्णु कुमार
संजयनगर क्षेत्र के अशोक विहार निवासी विष्णु कुमार की नियुक्ति 2 जून, 2017 में कनिष्ठ सहायक निबंधन के रिक्त पद पर हुई थी। दो बार टंकण परीक्षा देने पर भी विष्णु कुमार प्रति मिनट में 25 शब्द नहीं लिख पाए थे। पहली बार इनकी वेतन वृद्धि रोकी गई थी। विष्णु निबंधन विभाग में करीब साढ़े सात साल से अधिक समय नौकरी कर चुके हैं।

रानी सक्सेना कनिष्ठ सहायक पद पर 11 साल से
चंद्रशेखर आजाद नगर सुर्खा ठकुराइन गली निवासी रानी सक्सेना की भी नियुक्ति निबंधन लिपिक के रिक्त पद पर 28 जनवरी 2014 को सशर्त की गई थी। रानी सक्सेना भी दो बार टंकण परीक्षा में अनुत्तीर्ण पाई गई थीं। पहली बार अनुत्तीर्ण होने पर वेतनवृद्धि भी रोकी गई थी।

इस नियमावली के तहत पदावनत हुए तीनों
उत्तर प्रदेश शासन, कार्मिक अनुभाग की ओर से दिसंबर 2022 को जारी किए पत्र में यह प्रावधान है कि मृत सरकारी सेवक का आश्रित कंप्यूटर और टंकण में अपेक्षित प्रवीण नहीं है तो उसे इस शर्त के साथ नियुक्त किया जाएगा कि वह एक वर्ष के भीतर कंप्यूटर में डीओईएसीसी सोसायटी की ओर से जारी सीसीसी प्रमाणपत्र या उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त किसी प्रमाणपत्र के साथ टंकण में 25 शब्द प्रति मिनट की गति अर्जित कर लेगा, वह ऐसा करने में विफल रहा तो उसकी सामान्य वार्षिक वेतन वृद्धि राेक ली जाएगी। प्रमाणपत्र न देने और टंकण में अपेक्षित गति अर्जित करने में विफल रहने पर उसे चतुर्थ श्रेणी के पद पर नियुक्ति प्रदान करने का आदेश जारी किया जाएगा।

ताजा समाचार

Holi 2025 : आपके मोहल्ले में नहीं हुई सफाई? टोलफ्री नंबर पर करें शिकायत 
चीनी घुसपैठ और जासूसी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत : ताइवान के राष्ट्रपति Lai Ching-te
कानपुर में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को जेल; इस बात से परिजन अभी भी नाराज, पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे परिजन
जम्मू शहर में बाल कल्याण समिति को सौंपे गए नौ बेघर बच्चे 
सीएम योगी बोले, राज्य सरकार ने आठ साल में 210 करोड़ पौधे लगाए, वन क्षेत्र में वृद्धि हुई
Holi 2025: कानपुर में होलिका में महाकुंभ की झांकी, लकड़ी की जगह गो-काष्ट; लाटूश रोड नुक्कड़ कमेटी में महाकुंभ का नजारा दिखाया