बरेली: गन्ने के खेत में मिले गोवंशीय के अवशेष

बरेली: गन्ने के खेत में मिले गोवंशीय के अवशेष

अमृत विचार, बरेली। गो तस्करों ने एक गोवंशीय पशु का वध कर उसके अवशेष को गन्ने के खेत में फेंक दिया। वहां रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहां रहने वाले लोगों ने अज्ञात गो तस्कारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना इज्जतनगर के गांव सफतपुर निवासी हिमांशु ने बताया कि …

अमृत विचार, बरेली। गो तस्करों ने एक गोवंशीय पशु का वध कर उसके अवशेष को गन्ने के खेत में फेंक दिया। वहां रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहां रहने वाले लोगों ने अज्ञात गो तस्कारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना इज्जतनगर के गांव सफतपुर निवासी हिमांशु ने बताया कि उसको किसी ने फोन कर बताया कि अधलखिया गांव में गन्ने के खेत में गोवंशीय के अवशेष पड़े हैं। गो तस्कारों ने उसकी हत्या कर अवशेष को खेत में फेक दिया। हिमांशु ने इसकी सूचना थाना इज्जतनगर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अवशेषों को गड्डा खुदवाकर उसमें दबा दिए। हिमांशु की तरफ से पशु तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़े- बरेली: 11 जून से होंगी स्नातक और स्नातकोत्तर की मुख्य परीक्षाएं