बरेली: 24 तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदनों में कर सकेंगे संशोधन

बरेली: 24 तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदनों में कर सकेंगे संशोधन

अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फॉर्म में संशोधन का मौका दिया है। अभ्यर्थी 21 से 24 मई तक संशोधन कर सकेंगे। इस बार रिकॉर्ड 672456 आवेदन आए हैं। परीक्षा 6 जुलाई को होगी। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने सूचना जारी की …

अमृत विचार, बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को फॉर्म में संशोधन का मौका दिया है। अभ्यर्थी 21 से 24 मई तक संशोधन कर सकेंगे। इस बार रिकॉर्ड 672456 आवेदन आए हैं। परीक्षा 6 जुलाई को होगी।

कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने सूचना जारी की है कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा आवेदन करने वाले 24 मई तक आवेदन पत्रों में विशेष वर्ग, लिंग, भारांक एवं परीक्षा केंद्र की त्रुटि में संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपनी लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग करना होगा। उसके बाद आवेदन पर को पूरी कर सबमिट करना होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: झुमका चौराहे पर हुआ आजम खान का स्वागत