ज्ञानवापी को लेने की कोशिश हुई तो आंदोलन से मुल्क तबाह हो जाएगा: हाजी महबूब

अयोध्या। ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह मामले को लेकर अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाजी महबूब ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद अब आरएसएस के लोग ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह को भी लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब मुसलमान …
अयोध्या। ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह मामले को लेकर अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे हाजी महबूब ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद अब आरएसएस के लोग ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह को भी लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब मुसलमान दबने वाले नहीं हैं। हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे। अगर मस्जिद को जबरदस्ती लेने की कोशिश हुई तो देश में एक बड़ा आंदोलन होगा, जिसमें मुल्क बर्बाद और तबाह हो जाएगा।
हाजी महबूब ने कहा कि आज वाराणसी और मथुरा में मस्जिद को लेकर जो कुछ भी हो रहा है। ये भाजपा और आरएसएस की सोची समझी साजिश का हिस्सा है। ज्ञानवापी को जबरदस्ती लेने की बात सोचना गलतफहमी है। इस आंदोलन से मुल्क तबाही और बबार्दी के रास्ते पर जाएगा।
मुसलमानों को ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह को लेकर डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब मुसलमान दबने वाला नहीं है। हाजी महबूब ने कहा कि यदि भाजपा और आरएसएस सोच रहे हैं कि अयोध्या की तरह हर मामले में दबाव बनाकर काम करा लेंगे, तो यह गलतफहमी है। ज्ञानवापी मस्जिद ही रहेगी, वहां कोई शिवलिंग नहीं है, जिसको शिवलिंग बताया जा रहा है, वह फव्वारा है।
यह भी पढ़ें:-कानपुर: ज्ञानवापी को लेकर भाजपा विधायक ने किया विवादित ट्वीट, कहा- ‘हमने 3 मंदिर मांगे थे, अब…