मुक्तेश्वर में कुमाऊंनी शैली में विकसित होंगे पर्यटन स्थल, बनेंगे सेल्फी प्वाइंट

नैनीताल/मुक्तेश्वर,अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुक्तेश्वर में पर्यटन विभाग की 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अंतर्गत निर्माणाधीन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कुमाऊं मंडल विकास निगम को 99.47 लाख से निर्माणाधीन सरगाखेत में पुराने पुलिस थाने का हैंडीक्राफ्ट कैफे में जीर्णोद्धार, वाहन पार्किंग की सुविधा बढ़ाने, पुराने शौचालय के स्थानांतरण, भवन की …
नैनीताल/मुक्तेश्वर,अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मुक्तेश्वर में पर्यटन विभाग की 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अंतर्गत निर्माणाधीन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कुमाऊं मंडल विकास निगम को 99.47 लाख से निर्माणाधीन सरगाखेत में पुराने पुलिस थाने का हैंडीक्राफ्ट कैफे में जीर्णोद्धार, वाहन पार्किंग की सुविधा बढ़ाने, पुराने शौचालय के स्थानांतरण, भवन की छत का पहाड़ी लुक देने संबंधी निर्देश दिए।
डीएम गर्ब्याल ने मुक्तेश्वर सर्किट में हिमालय दर्शन के अंतर्गत निर्माणाधीन व्यू प्वाइंट, कैफे, टीआरसी मुक्तेश्वर का भी निरीक्षण किया। इसका निर्माण कुमाऊंनी शैली में किया जाए। उन्होंने जिला योजना में भटेलिया में निर्माणाधीन टॉयलेट व कैफे की बाहरी दीवार पर कुमाऊंनी परिधान में महिला व पुरुष का चित्रांकन व ऊंचाई बढ़ाने को कहा।
इस अवसर पर होटल एसोसिएशन ने गैर पंजीकृत होटल, होम स्टे, रिजोर्ट पर कार्रवाई, पार्किंग की समस्या का निस्तारण, कसियालेख-मुक्तेश्वर रोड की मरम्मत, पेयजल योजना की क्षमता बढ़ाने, ट्रैकिंग रूट, सेल्फी प्वाइंटर, ईको पार्क, चौली की जाली का सौंदर्यीकरण, कूड़ा निस्तारण की मांग की। इस पर डीएम ने बताया कि पार्किंग का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। पेयजल योजना के लिए 4.45 करोड़ का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। जिला पर्यटन अधिकारी को सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे, सुदर्शन सिंह शाही, विक्रम सिंह बिष्ट, प्रवीण शर्मा, आरएस मेहरा, दिलावर सिंह, नागेंद्र अग्रवाल, दिलीप गुप्ता आदि मौजूद थे।