पीलीभीत: बागपत की दौड़ लगाई मगर सिपाही पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई

पीलीभीत, अमृत विचार। महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले सिपाही की धरपकड़ में कोतवाली पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी। न्यायालय से गैर जमानती वारंट हासिल करने के बाद धरपकड़ को बागपत भेजी गई पुलिस टीम बैरंग लौट आई है। अब दोबारा सिपाही की लोकेशन का पता लगाने के लिए नेटवर्क …
पीलीभीत, अमृत विचार। महिला सिपाही को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले सिपाही की धरपकड़ में कोतवाली पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी। न्यायालय से गैर जमानती वारंट हासिल करने के बाद धरपकड़ को बागपत भेजी गई पुलिस टीम बैरंग लौट आई है। अब दोबारा सिपाही की लोकेशन का पता लगाने के लिए नेटवर्क सक्रिय किया जा रहा है।
बीते दिनों एक महिला सिपाही ने कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें चुनाव सेल में तैनात सिपाही बागपत निवासी मोहित खोकर और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को नामजद किया था। पीड़िता का आरोप था कि पूरनपुर कोतवाली में तैनाती के दौरान सिपाही मोहित ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद कई बार शादी का झांसा देकर अस्मत लूटी। फिर अचानक अवकाश लेकर चला गया और दूसरी जगह शादी कर ली। इसका पता लगने पर जब आरोपी के परिवार से संपर्क साधा तो उन्होंने भी धमकी दे डाली।
इस मामले में विवेचना के दौरान पुलिस ने धरकपड़ के भी तमाम प्रयास किए, लेकिन असफल रही थी। फिर न्यायालय से आरोपियों के गैर जमानती वारंट लिए और दो दिन पहले बागपत में एसएसआई सदाकत अली की अग़ुवाई में पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए भेज दी गई थी। दो दिन तक टीम ने कई जगह दबिश दी। सिपाही के बारे में पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुधि नहीं मिली। फिर पुलिस वापस लौट आई। सीओ सिटी सुनील दत्त ने बताया कि आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी गई थी। मगर, सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है। जल्द सिपाही को जेल भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: खेत से घर लौटते ही किसान की तबीयत बिगड़ी, मौत