अयोध्या: सर! मुझे दहेज में एसी मिला है इसलिए राशन कार्ड सरेंडर करना चाहता हूं…

अयोध्या। सर! मुझे दहेज में एसी मिला है इसलिए राशन कार्ड सरेंडर करने आया हूं। मैम! मुझे सरकारी नौकरी मिल गई है इसलिए मेरा भी राशन कार्ड जमा कर लीजिए। ये तर्क जिला पूर्ति विभाग में राशन कार्ड सरेंडर करने आ रहे अपात्र लोगों के हैं, जो न जाने कब से राशन की डबल डोज …
अयोध्या। सर! मुझे दहेज में एसी मिला है इसलिए राशन कार्ड सरेंडर करने आया हूं। मैम! मुझे सरकारी नौकरी मिल गई है इसलिए मेरा भी राशन कार्ड जमा कर लीजिए। ये तर्क जिला पूर्ति विभाग में राशन कार्ड सरेंडर करने आ रहे अपात्र लोगों के हैं, जो न जाने कब से राशन की डबल डोज ले रहे थे। रिकवरी के डर से अब खुद ब खुद राशन कार्ड सरेंडर करने पहुंच रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक नगर क्षेत्र के 400 से भी अधिक लोग अपने राशन कार्ड सरेंडर कर चुके हैं।
गुरुवार को जिला पूर्ति विभाग में अपात्र लोग राशन कार्ड सरेंडर करने पहुंच गए। चिलचिलाती धूप में लाइन लगाकर लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर कर रहे थे। नगर क्षेत्र के 100 लोग शाम तक अपना राशन कार्ड सरेंडर करा चुके थे। तहसील स्तर पर भी लोगों के राशन कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। सबसे अधिक अपात्र पात्र गृहस्थी के हैं।
विभाग में सरेंडर करने वाले राशन कार्ड धारक पात्र गृहस्थी ही हैं। अंत्योदय के मामले कम ही सामने आ रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की मानें तो जनपद में अभी तकरीबन 4 लाख से अधिक उपभोक्ता सरकारी राशन उठा रहे हैं, जिसमें 3.70 लाख पात्र गृहस्थी व 63 हजार लोगों के अंत्योदय कार्ड बने हैं। नगर क्षेत्र में लगभग 60 हजार उपभोक्ता राशन ले रहे हैं। तहसीलों में भी अपात्र राशन कार्ड धारक सरेंडर कर रहे हैं।
24 रुपये गेहूं व 32 रुपये चावल के हिसाब से होगी रिकवरी
सरकार की तरफ से आदेश आया था कि प्रदेश में जितने भी अपात्र राशन कार्ड धारक हैं वे खुद अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें। न करने वालों से रिकवरी कराई जाएगी। विभागीय सत्यापन हुआ तो अपात्र कार्ड धारकों से 24 रुपये गेहूं व 32 रुपये किलो के हिसाब से चावल की रिकवरी कराई जाएगी।
नगर क्षेत्र में अब तक 400 अपात्र लोग राशन कार्ड सरेंडर करा चुके हैं। इनमें पात्र गृहस्थी कार्ड धारक अधिक हैं। अगर लोग अभी भी नहीं चेते तो उनसे रिकवरी की जाएगी…अभिनव सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, अयोध्या।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव: राशन कार्ड सरेंडर की समय सीमा बढ़ी, अब 20 मई तक जमा कर सकेंगे कार्ड