अयोध्या: एसएसपी ने तारुन थाने का किया निरीक्षण, बेहतर पुलिसकर्मियों को किया पुरस्कृत

अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने मंगलवार को तारुन थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कमियों पर जहां फटकार लगाई वहींबेहतर काम करने पर पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया। विवेचना लंबित होने पर दो दरोगा को त्वरित निस्तारित करने के लिए चेतावनी भी दी। थाने में मंदिर के पास वाटर कूलर का …
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने मंगलवार को तारुन थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कमियों पर जहां फटकार लगाई वहींबेहतर काम करने पर पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया। विवेचना लंबित होने पर दो दरोगा को त्वरित निस्तारित करने के लिए चेतावनी भी दी। थाने में मंदिर के पास वाटर कूलर का उद्घाटन व एक आम का पौधा भी रोपित किया।
निरीक्षण में मेस की व्यवस्था ठीक ठाक मिली। जिसपर उन्होंने फॉलोअर तेज बहादुर यादव को एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया। शौचालय की साफसफाई पर वह असंतुष्ट दिखे। होमगार्ड व पुलिस बैरक के निरीक्षण के दौरान सन्तोषजनक मिलने के बावजूद और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शौचालय में टाइल्स लगवाने के निर्देश दिये।
शस्त्रों के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों के बेहतर साफ सफाई व रखरखाव ठीक ठाक मिला। जिस पर कांस्टेबल मुंशी विजयुकुमार यादव को दंगा नियंत्रण शस्त्र की जानकारी के लिये एक हजार रुपये से पुरस्कृत किया। महिला हेल्प डेस्क की महिला आरक्षी कशिश साहनी व कांस्टेबल रोहित कुमार को शस्त्रों के संचालन के लिए पांच पांच सौ रुपये से पुरस्कृत किया।
उन्होंने बताया कि शस्त्र, चिट खुराक, नोटिस तमीला, प्रार्थना पत्र,जन शिकायत, रजिस्टर एससीएसटी आदि रजिस्टर का गहन अवलोकन किया, जिसमें मिली खामियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों के निराकरण की गुणवत्ता जानने के लिए फोन से शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर फीडबैक लिया।
एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं को लेकर उपनिरीक्षक अखिलेशकुमार व चन्द्रशेखर पटेल को फटकार लगायी। इसके अलावा हेड मुहर्रिर त्रिभुवन यादव को चार्ज लेने में देरी पर कड़ी फटकार लगाई। थाना प्रभारी दयाशंकर को शिकायतों के प्रति संवेदनशील रवैये अपनाने को सख्त निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
पढ़ें-अयोध्या: सुरक्षा के सख्त पहरे में सकुशल सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज, डीएम और एसएसपी करते रहे दौरा