बरेली: किला इलाके में चेकिंग का विरोध कर बिजली अधिकारियों पर हमले की कोशिश

अमृत विचार, बरेली। किला इलाके में रात में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान कुछ लोगों ने बिजली विभाग की टीम को घेर लिया। लाठी डंडे लेकर एसडीओ और अन्य अधिकारियों पर हमले का प्रयास किया गया। किसी तरह अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। वहीं अभियान के दौरान 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी …
अमृत विचार, बरेली। किला इलाके में रात में बिजली चेकिंग अभियान के दौरान कुछ लोगों ने बिजली विभाग की टीम को घेर लिया। लाठी डंडे लेकर एसडीओ और अन्य अधिकारियों पर हमले का प्रयास किया गया। किसी तरह अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया। वहीं अभियान के दौरान 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। उनके खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
ऊर्जा मंत्री द्वारा संचालित लाइन हानियां कम करने के लिए किला क्षेत्र में हाई लॉस फीडर पर रविवार देर रात लाल मस्जिद, कुबड़ी पाकड़, घेर शेख मिट्ठू स्थानों पर अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार और एसडीओ जसीम अख्तर की मौजूदगी में नाइट रेड का विशेष अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान 13 लोग बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। जिनके खिलाफ जेई सुनील पटेल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
वही सोमवार को दिन में 10, 000 रुपये से ऊपर के बकाएदारों पर कांबिंग अभियान जारी रहा। जिसमे बकाया बिल होने पर 32 कनेक्शन काटे गए। जिसमे 100 उपभोक्ताओं के संयोजन चेक किए गए, काटे गए संयोजन बिना बिल जमा किए जुड़े पाए जाने पर दो उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान घेर शेख मिट्ठू इलाके में टीम के विरोध में लोग लाठी डंडे लेकर हमलावर हो गए। अधिकारियों ने उनको समझा बुझा कर शांत किया गया तथा आगे की कार्रवाई जारी रखते हुए टीम सकुशल वापस उपकेंद्र पर आ गई गई। वही सुभाषनर में भी कंबिंग अभियान चलाया गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: दस्तक अभियान खत्म, मलेरिया के मिले 60 मरीज