अमरोहा : गजरौला क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में तीन की मौत

अमरोहा : गजरौला क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में तीन की मौत

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दो शवों की पहचान नहीं हो सकी, जबकि एक महिला की पहचान कर ली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को सीएचसी गजरौला में रखवाया है। जबकि महिला के परिजन बिना किसी कार्रवाई के …

अमरोहा/गजरौला, अमृत विचार। थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में एक युवक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दो शवों की पहचान नहीं हो सकी, जबकि एक महिला की पहचान कर ली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को सीएचसी गजरौला में रखवाया है। जबकि महिला के परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव ले गए। पुलिस मृतकों  की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

सोमवार की पूर्वाह्न 11 बजे गजरौला थाना क्षेत्र में ब्रजघाट पुल पर बाइक व स्कार्पियो की भिड़ंत हो गई। स्कार्पियो दिल्ली की दिशा से आ रही थी। बाइक सवार व उस पर पीछे बैठी दस वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालिका को निकट निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक चला रहे शख्स को सीएचसी पहुंचाया।

जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक और घायल की पहचान नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी राजेश तिवारी का कहना है कि हादसे में अज्ञात की मौत का मामला सामने आया है। बालिका की भी मौत हो गई  हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक व स्कार्पियो कब्जे में ले ली है। उधर सुबह 5 बजे कुमराला चौकी के पास एक महिला बाइक से गिर गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन बिना कार्यवाही के अपने घर ले गए।  केहर सिंह पत्नी विमला गांव नगला माफी दोनों पूर्णिमा स्नान के लिए जा रहे थे। तिगरी पक्के पुल पर हादसा हुआ। परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें:- सबके लिए थी संबल योजना, कमलनाथ सरकार ने कर दी थी बंद: शिवराज