बायोलॉजिकल ई. ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन की कीमत घटाई, जानें नए प्राइस

बायोलॉजिकल ई. ने अपनी कोविड-19 वैक्सीन की कीमत घटाई, जानें नए प्राइस

नई दिल्ली। दवा फर्म बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (बीई) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है। इस कीमत में जीएसटी शामिल है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके चलते अंतिम उपयोगकर्ताओं को कर और टीका लगाने के शुल्क सहित प्रति …

नई दिल्ली। दवा फर्म बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (बीई) ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स की कीमत 840 रुपये से घटाकर 250 रुपये कर दी है। इस कीमत में जीएसटी शामिल है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके चलते अंतिम उपयोगकर्ताओं को कर और टीका लगाने के शुल्क सहित प्रति खुराक 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

इससे पहले निजी टीकाकरण केंद्रों में टीके के अंतिम उपयोगकर्ताओं के लिए कुल कीमत 990 रुपये प्रति खुराक थी। इस साल मार्च में जब देश में कोविड-19 से बचाव के लिए 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ, तो कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया और सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इसकी कीमत 145 रुपये तय की गई।

ये भी पढ़ें- हरे निशान के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 152.7 अंक चढ़कर 52,946.32 अंकों पर खुला