बिजनौर: रिलायंस ट्रेंडस के शोरूम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

बिजनौर: रिलायंस ट्रेंडस के शोरूम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

बिजनौर, अमृत विचार। नजीबाबाद रोड स्थित रिलायंस ट्रेंडस के शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से ज्वैलरी, कपड़े, फर्नीचर खाक होने से करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया। शोरूम में लगी आग इतनी भयावह हो गई कि उसे बुझाने के लिए जनपद के साथ-साथ अमरोहा व मुरादाबाद से भी दमकल की टीम …

बिजनौर, अमृत विचार। नजीबाबाद रोड स्थित रिलायंस ट्रेंडस के शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से ज्वैलरी, कपड़े, फर्नीचर खाक होने से करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया। शोरूम में लगी आग इतनी भयावह हो गई कि उसे बुझाने के लिए जनपद के साथ-साथ अमरोहा व मुरादाबाद से भी दमकल की टीम बुलाई गई।

साथ ही नगर पालिका के पानी से भरे टैंकरों को भी मौके पर बुलवाया गया और नगर पालिका के वाटर हाल से भी दमकल की गाड़ी को सप्लाई दी गई। आग बुझाने के लिए जेसीबी से शोरूम में लगे कांच व दीवारों को तोड़ा गया । गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई जन हानि नहीं हुई। स्टाफ ने आग का कारण शार्ट-सर्किट बताया है । खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था।

जनपद मुख्यालय में मेरठ-पौड़ी हाइवे पर स्थित रिलायंस ट्रेंडस के शोरूम में रविवार की दोपहर 12:30 बजे भूतल पर बने ट्रायल रूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। खुद-ब-खुद शोरूम के अलार्म बजने से वहां अफरा-तफरी मच गई। शोरूम स्टाफ ने मौजूद अग्निशमन यंत्रों से आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिस पर स्टाफ ने तुरंत की मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी और ग्राहकों व स्टाफ को बाहर निकालना शुरु कर दिया।

इस दौरान अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाना शुरू किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप लेते हुए ग्रांउड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर तक पहुंच गई और पूरे शोरूम में धुंआ ही धुंआ हो गया। आग बुझाने के लिए जनपद के साथ-साथ अमरोह व मुरादाबाद से पानी के टैंकर मंगवाने पड़े । आग बुझाने के लिए शोरूम के कांच व दीवारें भी तोड़ी गई। समाचार लिखे जाने तक आग बुझाने का काम लगातार चल रहा था।

आग लगने की चेतावनी को ग्राहकों ने किया नजरअंदाज

शोरूम के मैनेजर पुष्पेंद्र ने बताया कि चेतावनी अलार्म बजते ही खतरे का अहसास होने पर उन्होंने ग्राहकों को बाहर निकालना शुरू किया। पहली मंजिल पर मौजूद कस्टमर में से दो लोग ट्रायल रूम में कपड़े पहनकर देखने में व्यस्त थे। इन ग्राहकों को बार-बार बुलाने के बावजूद नहीं आने पर जबरन खींच कर बाहर लाया गया। बताया जा रहा है कि बाहर लाए गए ग्राहकों को शोरुम में आग लगने का विश्वास नहीं हो रहा था। शोरूम स्टाफ ने जब तक सभी कस्टमर को बाहर निकाला, तब तक शोरूम में धुआं धुआं हो गया था।

 ग्राहकाे को बाहर निकालने में फंसा स्टाफ

बिजनौर। रिलायंस ट्रेंड के शोरूम में नीचे की ओर धुआं अधिक होने की वजह से ग्राहकों को निकालने में व्यस्त 10 से 12 लोगों का स्टाफ शोरूम के मुख्य गेट से बाहर ही नहीं निकल पा रहा था। जिस पर स्टाफ ने पहली मंजिल पर पहुंचा, जहां बने इमरजेंसी एग्जिट गेट से उन्हें बाहर निकाला गया। इस दौरान शोरूम के मुख्य गेट के आसपास सभी शीशों को तोड़ा गया।