पीलीभीत: कर्ज से परेशान किसान ने खुद को गोली से उड़ाया

पीलीभीत: कर्ज से परेशान किसान ने खुद को गोली से उड़ाया

पीलीभीत, अमृत विचार। कर्ज से परेशान चल रहे बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर के निवासी किसान 32 वर्षीय ओमप्रकाश ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उसका शव अपने ही खेत पर मिला। सीने पर गोली लगी हुई थी। पुलिस ने फारेंसिंक टीम के साथ मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए …

पीलीभीत, अमृत विचार। कर्ज से परेशान चल रहे बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर के निवासी किसान 32 वर्षीय ओमप्रकाश ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। उसका शव अपने ही खेत पर मिला। सीने पर गोली लगी हुई थी। पुलिस ने फारेंसिंक टीम के साथ मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने घर से शुक्रवार देर शाम खेत पर रखवाली करने जाने की बात कहकर गया था।

शनिवार सुबह जब लोग खेत पर पहुंचे तो गोली लगा शव मिला। नजदीक में ही तमंचा पड़ा था और जेब से तीन कारतूस भी बरामद हुए। इसे परिवार ने खुदकुशी बताया। वहीं, कारणों को लेकर कर्ज की बात निकलकर आई। मृतक के भतीजे ने बताया कि मृतक पर बैंक का कर्ज था। इसके अलावा पांच प्रतिशत ब्याज पर भी एक व्यक्ति से रकम ले रखी थी। जिसे लेकर वह परेशान चल रहे थे।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: एक और जेल अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत