झारखंड के पाकुड़ में बिजली गिरने से दो की मौत, चार घायल

झारखंड के पाकुड़ में बिजली गिरने से दो की मौत, चार घायल

पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले में शुक्रवार को बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिना जिले में हिरणपुर ब्लॉक के सीतापहाड़ी गांव में दोपहर में हुई जब गांववाले शादी की एक रस्म के लिए …

पाकुड़। झारखंड के पाकुड़ जिले में शुक्रवार को बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिना जिले में हिरणपुर ब्लॉक के सीतापहाड़ी गांव में दोपहर में हुई जब गांववाले शादी की एक रस्म के लिए एकत्र हुए थे।

इस दौरान बिजली गिरने से 21 और 23 वर्ष की दो युवतियों की मौत हो गई। घायलों में तीन किशोरियां और 65 वर्ष की एक महिला है जिन्हें पाकुड़ सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। अस्पताल के उपाधीक्षक ए. कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया कि चारों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास बिल्डिंग में लगी भीषण, एक की मौत, आग बुझाने में जुटीं 24 दमकल गाड़ियां